Roman Reigns स्पेशल: WWE Payback में रोमन रेंस द्वारा लड़े गए आखिरी तीन मैचों पर एक नज़र, जानिए कैसी रही है ट्राइबल चीफ की परफॉर्मेंस?

Payback 2020 में हुए मैच का एक दृश्य
Payback 2020 में हुए मैच का एक दृश्य

Roman Reigns: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट पेबैक (Payback) है। इस इवेंट की तीन सालों बाद वापसी होने जा रही है। Payback का WWE में आखिरी बार आयोजन साल 2020 में किया गया था। रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इस इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। बता दें, ट्राइबल चीफ ने Payback में कुल तीन सिंगल्स मैच लड़े हैं। रोमन रेंस को इनमें से दो मैचों में जीत मिली जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम WWE Payback में रोमन रेंस द्वारा लड़े गए आखिरी तीन मैचों पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE Payback में रोमन रेंस द्वारा लड़े गए आखिरी तीन मैचों पर एक नज़र:

youtube-cover

- WWE Payback 2016 में रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था। एजे स्टाइल्स ने इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर रोमन रेंस की हालत खराब कर दी थी। इस वजह से रोमन 10 काउंट से पहले रिंग में नहीं आ पाए थे और एजे स्टाइल्स काउंटआउट के जरिए यह मैच जीत गए थे। हालांकि, जल्द ही, शेन मैकमैहन ने आकर मुकाबले को दोबारा शुरू कराया था। इसके बाद रोमन रेंस द्वारा एजे स्टाइल्स को गलती से लो ब्लो दिए जाने की वजह से मैच को DQ में समाप्त कर दिया गया था। हालांकि, स्टैफनी मैकमैहन ने आकर मैच को एक बार फिर शुरू करते हुए इसे नो DQ मैच बना दिया था। जल्द ही, ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन मैच में एजे स्टाइल्स की मदद करने रिंगसाइड पर आ गए थे और उन्होंने रोमन रेंस पर हमला कर दिया था। इसके बाद द उसोज़ ने आकर ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन पर अटैक कर दिया था। वहीं, अंत में रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स के फिनोमेनल फोरऑर्म मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें स्पीयर देकर पिन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया था।

youtube-cover

- WWE Payback 2017 में रोमन रेंस ने सिंगल्स मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया था। रोमन रेंस यह मैच लड़ने के लिए पूरी तरह फिट नहीं थे। इसके बावजूद उन्होंने इस मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन का बहादुरी से सामना किया था। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच में ज्यादातर वक्त रोमन रेंस पर अपना दबदबा बना रखा था और उन्होंने रोमन पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। वहीं, अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को रनिंग पावरस्लैम देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

youtube-cover

- रोमन रेंस Payback 2020 में नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के खिलाफ मैच में कम्पीट किया था। इस मैच की शुरूआत ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड ने की थी। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिली थी और द फीन्ड द्वारा ब्रॉन स्ट्रोमैन को टॉप रोप से सुपरप्लेक्स दिए जाने की वजह से रिंग टूट गई थी। इसके बाद रोमन रेंस की एरीना में एंट्री हुई थी और वो कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए मैच में शामिल हो गए थे। जल्द ही, रोमन रेंस ने स्टील चेयर से ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जबरदस्त हमला कर दिया था और अंत में स्ट्रोमैन को स्पीयर देने के बाद पिन करते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications