Payback पीपीवी में द फीन्ड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले हैं। इस हफ्ते हुए WWE समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी में रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के ऊपर जबरदस्त तरीके से हमला किया था।
रोमन रेंस WWE से निजी कारणों से लगभग 5 महीने से बाहर चल रहे थे। हालांकि ब्रेक लेने से पहले रेसलमेनिया (WrestleMania) में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग को चैलेंज करने वाले थे। हालांकि उनके बाहर होने के बाद WWE ने यह मौका ब्रॉन स्ट्रोमैन को दिया था और वो WrestleMania में चैंपियन बन भी गए थे।
हालांकि रोमन रेंस की नजर न सिर्फ पेबैक (Payback) पीपीवी में एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने पर होगी, लेकिन साथ ही में वो ब्रॉन स्ट्रोमैन से 2017 पेबैक (PayBack) में मिली हार का बदला भी लेना चाहेंगे।
Payback 2017 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने चोटिल रोमन रेंस का बुरा हाल किया था
आपको बता दें कि 2017 पेबैक पीपीवी के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का मुकाबला हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने कंधे पर पट्टी बांधकर पूरा मैच लड़ा। इस मैच के दौरान रोमन रेंस पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन उन्होंने स्ट्रोमैन को कड़ी टक्कर दी। मैच के दौरान भले ही स्ट्रोमैन ने ज्यादातर समय तक अपना दबदबा बनाया रखा, लेकिन रोमन रेंस ने भी अपने मूव्स का जलवा दिखाया। मैच के अंतिम समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को दो रनिंग स्लैम देते हुए इस मैच को जीत लिया था।
हालांकि मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में स्टील स्टेप्स लेकर आए और रोमन रेंस को स्टील स्टेप्स पर पटक दिया। वो इतने में ही नहीं रुके, उन्होंने इसके बाद रोमन रेंस के रिब्स पर स्टील स्टेप्स को दे मारा था और रिंग से चले गए। बैकस्टेज भी स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस के ऊपर हमला करना चाहा, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए।
निश्चित ही इस साल होने वाले पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस अपनी उस हार और हमले को याद रखते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को सबक सिखाना चाहेंगे। वैसे भी WWE में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच काफी यादगार दुश्मनी देखने को मिली है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल ही में हुए SummerSlam पीपीवी में द फीन्ड के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को हारे हैं। अब स्ट्रोमैन, द फीन्ड और रोमन रेंस के बीच पेबैक (Payback) पीपीवी में एक खतरनाक ट्रिपल थ्रेट मैच भी होगा।