'WWE में Roman Reigns की वापसी से पहले The Rock का मौजूदा चैंपियन से मैच हो जाना चाहिए'- जानिए किसने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

WWE
WWE रिंग में रोमन रेंस की वापसी कब होगी? (Photo: WWE.com)

WWE Personality On Roman Reigns Returns: WrestleMania XL में कोडी रोड्स के खिलाफ हार के बाद से रोमन रेंस (Roman Reigns) ब्रेक पर चल रहे हैं। फैंस अब उनकी वापसी के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। WWE पर्सनालिटी मेगन मोरेंट (Megan Morant) ने कहा कि रेंस को तब तक वापसी नहीं करनी चाहिए जब तक द रॉक और कोडी रोड्स का मुकाबला ना हो जाए।

Ad

मोरेंट हाल ही में सैम रॉबर्ट्स के Notsam Wrestling पॉडकास्ट पर गेस्ट बनकर आए। वहां पर उन्होंने रोमन रेंस की वापसी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शायद SummerSlam 2024 में रेंस की वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रेंस की वापसी से पहले द रॉक का मैच कोडी के साथ हो जाना चाहिए।

आपको याद होगा WrestleMania XL के बाद रेड ब्रांड के पहले एपिसोड में द रॉक ने बड़ा ऐलान किया था। रॉक ने कहा था कि वो कोडी के लिए बहुत जल्द वापसी करेंगे। मोरेंट ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

मुझे लगता है कि रोमन रेंस की वापसी से पहले द रॉक और कोडी रोड्स के बीच मैच हो जाना चाहिए।

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस की वापसी को लेकर अभी तक कोई भी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। ब्लडलाइन को इस समय पूरी तरह सोलो सिकोआ कंट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने अपने आपको नया ट्राइबल चीफ भी बता दिया है। साथ ही साथ सोलो ने पॉल हेमन को उन्हें एक्नॉलेज ना करने की सजा भी दे दी है। दो हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने पॉल के ऊपर जानलेवा हमला किया था।

क्या WWE SummerSlam 2024 में रोमन रेंस की वापसी होगी?

ब्लडलाइन में मची उथल-पुथल के बीच सभी का मानना है कि SummerSlam 2024 में रेंस वापसी कर लेंगे। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में सोलो सिकोआ का सामना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स के साथ हो सकता है। हाल ही में हुए Money in the Bank में इस बात के संकेत मिल चुके हैं।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WrestleMania 41 में द रॉक और कोडी रोड्स के बीच मुकाबला हो सकता है। वैसे रॉक कब वापसी करेंगे इसके बारे में भी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications