इस हफ्ते की रॉ काफी खास रही क्योंकि डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट का दूसरा पार्ट रॉ के दौरान हुआ। कई सुपरस्टार्स के ब्रांड की अदला-बदली हुई। ड्राफ्ट की शुरुआत फिर से चीफ ब्रांड ऑफिसर स्टैफनी मैकमैहन ने की। स्मैकडाउन में ड्राफ्ट के चार राउंड हुए थे जबकि इस बार 6 राउंड हुए।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 14 अक्टूबर, 2019आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्राफ्ट में लगभग 70 सुपरस्टार्स के ब्रांड बदला गया है। स्मैकडाउन 2 घंटे का शो है इसलिए उसे ड्राफ्ट राउंड के दौरान 2 सुपरस्टार्स मिले जबकि रॉ का शो तीन घंटे का होता है इसलिए उसे हर राउंड में 3 सुपरस्टार्स पिक करने को मिले।आइए इन फोटोज़ के जरिए देखते हैं कि किन-किन सुपरस्टार्स का ब्रांड बदला गया।ड्राफ्ट का पहला राउंडसैथ रॉलिंस (रॉ)ब्रॉक लैसनर (स्मैकडाउन)शार्लेट फ्लेयर (रॉ)द न्यू डे (स्मैकडाउन)एंड्राडे और जैलिना वेगा (रॉ)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं