Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) आखिरी बार WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) के मेंस रंबल मैच में परफॉर्म करते हुए नज़र आए थे, जहां बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने उन्हें एलिमिनेट कर चौंका दिया था। आपको याद दिला दें कि पिछले एक साल से उनकी लैश्ले के साथ दुश्मनी चली आ रही है।अब Xero News ने Brock Lesnar के फ्यूचर प्लान्स के संबंध में रिपोर्ट किया है कि द बीस्ट अगले Raw एपिसोड में आने वाले हैं, जहां उनकी द ऑलमाइटी के साथ फ्यूड को जारी रखा जाएगा। आपको याद दिला दें कि Crown Jewel 2022 में हार झेलने के बाद लैश्ले ने लैसनर पर अटैक करते हुए इस स्टोरीलाइन के जारी रहने के संकेत दिए थे।Gomzee@GelaniParodyBobby Lashley eliminated Brock Lesnar #RoyalRumble6014Bobby Lashley eliminated Brock Lesnar 😂 #RoyalRumble https://t.co/py1jMkp6jpवहीं Royal Rumble से पिछले Raw में लैश्ले, ऑस्टिन थ्योरी को हराकर WWE यूएस चैंपियन बनने के बहुत करीब आ गए थे मगर तभी लैसनर ने उनपर अटैक कर उन्हें चैंपियन बनने से वंचित रख दिया।एक मौजूदा WWE सुपरस्टार ने Brock Lesnar को WrestleMania के लिए चैलेंज कियाBrock Lesnar WWE इतिहास के सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक हैं, जिनके खिलाफ बड़े-बड़े दिग्गज भी रिंग में उतरने से कतराते हैं। मगर ऑस्टिन थ्योरी ने हाल ही में उन्हें WrestleMania मैच के लिए चुनौती देते हुए कहा:"अगर मेरे WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के साथ मैच की बात सामने आई तो मैं इस चुनौती को स्वीकार करूंगा। मेरे सामने ये चुनौती आई तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी। मेरा लैसनर के साथ यूएस चैंपियनशिप मैच मुझे हॉलीवुड की फीलिंग दे रहा है। मैं इस मैच में नो-डिसक्वालिफिकेशन की शर्त जोड़ना चाहूंगा। ब्रॉक को कई हथियारों की जरूरत पड़ेगी। मुझे लगता है कि इस शर्त से सुसज्जित मैच को कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा।"The Pro Wrestling World@The_PWWIt's crazy to think that the same Austin Theory that is now US Champion is the same guy thrown off the top of the Elimination Chamber by Brock Lesnar last year. He's a growing star and has transformed a lot -TJ7It's crazy to think that the same Austin Theory that is now US Champion is the same guy thrown off the top of the Elimination Chamber by Brock Lesnar last year. He's a growing star and has transformed a lot -TJ https://t.co/y8GhoFQhjNआपको याद दिला दें कि ऑस्टिन थ्योरी वही सुपरस्टार हैं, जिन्हें पिछले साल Elimination Chamber मैच में लैसनर ने चैंबर के ऊपर से एफ-5 लगाकर सबको चौंका दिया था। थ्योरी ने अब एक परफॉर्मर के रूप में काफी सुधार किया है और लैसनर के खिलाफ एक सिंगल्स मैच उन्हें बहुत बड़ा सुपरस्टार बना सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।