Create

WWE SummerSlam में जॉन सीना के खिलाफ रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार के बाद बड़े प्लान का हुआ खुलासा

WWE SummerSlam में होगा रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच
WWE SummerSlam में होगा रोमन रेंस और जॉन सीना का मैच

WWE समरस्लैम (SummerSlam) रोमन रेंस (Roman Reigns) इस बार अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जॉन सीना यूनिवर्सल टाइटल जीत सकते हैं। मैल्टजर ने इस बात की पूरी संभावनाएं जताई। वैसे सट्टा बाजार के हिसाब से देखा जाए तो रेंस इस मैच में जीत हासिल करेंगे।

WWE ने रोमन रेंस के लिए क्या प्लान तैयार किया?

अगर जॉन सीना इस बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत जाएंगे तो वो रिक फ्लेयर से आगे निकल जाएंगे। सीना और रिक फ्लेयर इस समय बराबरी पर चल रहे हैंं और दोनों ने 16 बार चैंपियनशिप अपने नाम की है। रिक फ्लेयर WWE से चले गए है और तो सीना सबसे बड़ा रिकॉर्ड कायम कर देंगे।

रिपोर्ट के अनुसार रेंस को द रॉक और ब्रॉक लैसनर के लिए भी बिल्ड किया जा रहा है। अगर जॉन सीना के खिलाफ वो हार जाएंगे तो फिर उनके इस प्लान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रेंस बाद में जल्द ही ये टाइटल वापस ला सकते हैं। MSG में शो के बाद सीना का काम फिलहाल के लिए WWE में खत्म हो जाएगा। वो इसके बाद अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए चले जाएंगे। अगर SummerSlam में सीना जीत भी जाएंगे तो फिर रेंस के पास ये टाइटल वापस आ ही जाएगा।

SummerSlam के लिए WWE ने कोई ना कोई प्लान जरूर तैयार किया होगा। सीना इस बार 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल कर सकते हैं। AEW में सीएम पंक की एंट्री हो गई है और इसके बाद अब WWE को कुछ बड़े फैसले लेने पड़ेंगे। अभी के हिसाब से देखा जाए तो जॉन सीना को जीताकर ही WWE सफलता हासिल कर सकता है।

रेंस का हील टर्न अच्छा चल रहा है और वो हार भी जाएंगे तो उन्हें नुकसान नहीं होगा। हार के बाद भी वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप फिर से जीत सकते हैं। मैल्टजर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सीना इस मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिलेगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment