पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) को नया प्रतिद्वंदी मिल गया। बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया गया था और सैमी जेन ने अंत में जीत हासिल की। WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को इस मैच में शामिल नहीं किया गया था। ये देखकर सभी चौंक गए थे और खुद मैकइंटायर भी काफी गुस्से में नजर आए। डेव मैल्टजर ने अब इस बात का खुलासा किया कि क्यों मैकइंटायर को इस मैच में नहीं रखा गया था। WWE SmackDown में पिछले हफ्ते हुआ था बैटल रॉयल मैचWWE में इस समय ड्रू मैकइंटायर टॉप सुपरस्टार है। ब्लू ब्रांड में भी टॉप बेबीफेस रूप में वो काम कर रहे हैं। पिछले साल मैकइंटायर ने बहुत तगड़ा काम किया था। मेगा इवेंट में ब्रॉक लैसनर को हराकर मैकइंटायर ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। तब से लेकर अभी तक मैकइंटायर का करियर शानदार WWE में चल रहा है। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में अब बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मैकइंटायर के लिए WWE अब नई स्टोरीलाइन तैयार कर रहा है। इस स्टोरीलाइन में अथॉरिटी फिगर का भी रोल रहेगा। मैल्टजर ने कहा कि इस प्लान की वजह से ही मैकइंटायर को बैटल रॉयल मैच में शामिल नहीं किया गया था। जब इस बैटल रॉयल मैच का ऐलान किया गया तब सभी को लगा कि मैकइंटायर जीत जाएंगे। बैकस्टेज सैगमेंट में भी मैकइंटायर ने एडम पीयर्स और सोन्या डेविल से उन्हें शामिल करने की मांग की थी। उस समय दोनों WWE ऑफिशियल ने कहा था कि उनके पास अभी लिस्ट सामने नहीं आई है। जब लिस्ट सामने आई तो उसमें मैकइंटायर का नाम नहीं था। मैकइंटायर ये देखकर गुस्से में भी आ गए थे। बैटल रॉयल मैच शुरू होने से पहले मैकइंटायर ने एंट्री की और रिंग में जाकर अपनी तलवार सभी के ऊपर घुमा दी। हालांकि किसी सुपरस्टार को इससे चोट नहीं लगी। इसके बाद एडम पीयर्स भी मैकइंटायर को समझाने आए थे। मैकइंटायर खुद ही इसके बाद वहां से चले गए।WWE@WWELOOK OUT!@DMcIntyreWWE is NOT happy about not being included in the #BlackFriday #BattleRoyal!8:09 AM · Nov 27, 20211766299LOOK OUT!@DMcIntyreWWE is NOT happy about not being included in the #BlackFriday #BattleRoyal! https://t.co/PNpHMpfwkd