WWE ने WrestleMania 41 में चैंपियनशिप मैच को लेकर बनाया ब्लॉकबस्टर प्लान, चैंपियन के लिए बढ़ेंगी मुश्किलें?

Ujjaval
ब्रॉन ब्रेकर को लेकर प्लान बनाया (Photo: WWE.com)
ब्रॉन ब्रेकर को लेकर प्लान बनाया (Photo: WWE.com)

Bron Breakker Big Match Planned: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के आयोजन में अब लगभग 50 दिन हैं। साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। दो चैंपियनशिप मैच पहले ही ऑफिशियल हो चुके हैं। अब कंपनी ने एक और तगड़े टाइटल मुकाबले का प्लान तैयार कर लिया है। इससे मौजूदा आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Ad

WrestleVotes ने अपनी रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि WWE इस समय WrestleMania 41 के लिए एक मल्टी पर्सन मैच प्लान कर रहा है, जिसमें ब्रॉन ब्रेकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर लगा सकते हैं। WWE साफ तौर पर ब्रेकर के पहले WrestleMania मैच के लिए ब्लॉकबस्टर प्लान तैयार कर रहा है।

Ad

बता दें कि ब्रॉन ब्रेकर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में 128 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने 21 अक्टूबर 2024 को Raw में जे उसो को हराया था और दूसरी बार आईसी चैंपियन बन गए थे। इसके बाद से उनकी बादशाहत जारी है।

WWE WrestleMania 41 में ब्रॉन ब्रेकर का किन स्टार्स से हो सकता है सामना?

WWE Raw का मिड कार्ड डिवीजन काफी ज्यादा मजबूत नज़र आ रहा है। इसी वजह से ब्रॉन ब्रेकर के लिए कई सारे अच्छे विरोधी हो सकते हैं। यही कारण है कि WWE ने शायद सभी को ही ब्रेकर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में बुक करने का प्लान तैयार किया हुआ है। पहले WrestleMania में कई बार शानदार लैडर मैच देखने को मिले हैं और कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिल सकता है।

अगर WWE मल्टी पर्सन मैच प्लान करता है, तो फिर एजे स्टाइल्स और फिन बैलर जैसे स्टार्स को उनमें शामिल किया जा सकता है। ब्रॉन के खिलाफ दोनों के मैच के संकेत अलग-अलग मौकों पर मिले हैं। इसके साथ ही पेंटा, लुडविग काइजर, पीट डन, शेमस और डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी WWE चांस दे सकता है। इनमें से कुछ अगर ब्रॉन के खिलाफ आते हैं, तो WrestleMania 41 में फैंस को आईसी चैंपियनशिप के लिए एक ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिल सकता है। देखना होगा कि WWE किस तरह से चीजों को प्लान करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications