WrestleMania 39 में दिग्गजों के बीच ड्रीम मैच को लेकर आया बड़ा अपडेट, WWE ने बनाया फैंस को खुश करने का प्लान

..
WrestleMania 39 में हो सकते है कुछ बड़े मुकाबले
WrestleMania 39 में हो सकते है कुछ बड़े मुकाबले

WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) कंपनी का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट होता है। WrestleMania 39 अगले साल 1 और 2 अप्रैल को कैलिफोर्निया में आयोजित होगा। कंपनी ने अभी से रेसलिंग के इस फेस्टिवल की तैयारियां करना शुरू कर दी हैं। हाल ही में विमेंस रोस्टर के कुछ बड़े मैचों को लेकर एक खबर सामने आई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के लिए WrestleMania 39 में बड़े मैचों की प्लानिंग कर रही है। एक मैच नाईट 1 और दूसरा मैच नाईट 2 में हो सकता है। बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर फिलहाल चोट के चलते कंपनी से दूर चल रही हैं। बैकी लिंच आखिरी बार SummerSlam 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखी थीं, जहां वो Raw विमेंस चैंपियनशिप जीतने में असफल रही थीं।

शार्लेट फ्लेयर WrestleMania Backlash में रोंडा राउजी के खिलाफ अपनी SmackDown चैंपियनशिप हार गई थीं। फिलहाल दोनों पूर्व विमेंस चैंपियंस की वापसी के बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है। Xero न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, लिंच और फ्लेयर अगले साल WrestleMania में बड़े मैच में दिख सकती हैं।

बिग टाइम बैक्स के नाम से मशहूर बैकी लिंच असल में बैडेस्ट विमेन ऑन द प्लेनेट रोंडा राउजी के खिलाफ पहली बार सिंगल्स मैच में दिख सकती हैं। यह मैच नाईट 1 में हो सकता है। वहीं, द क्वीन शार्लेट फ्लेयर कंपनी में EST के नाम से मशहूर बियांका ब्लेयर से भिड़ सकती हैं। यह मैच नाईट 2 में हो सकता है। यह दोनों ही फैंस के लिए ड्रीम मैच की तरह है।

पूर्व WWE विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने रोंडा राउजी से सिंगल्स मैच के बारे में बात की

WrestleMania 35 में बैकी लिंच ने रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया था। राउजी के साथ सिंगल्स मैच के बारे में बात करते हुए बैकी लिंच ने कहा था,

"अगर मैं रोंडा होती, तो मैं बैकी का सामना नहीं करतीं। दोनों एक ही स्तर की विमेंस सुपरस्टार्स हैं और मेरा इस इंडस्ट्री में काम बहुत शानदार है। अगर मैं (बैकी) उनकी तरह होती तो मैं भी वहीं कर चुकी होती, जो उन्होंने (रोंडा राउजी) किया था। मैंने यह आसानी से किया होता। अगर मुझे रोंडा राउजी को कोई सलाह देनी होती, तब मैं उन्हें कहती कि शुरू से शुरुआत कीजिए।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links