WWE के Hall of Famer से जुड़े बड़े प्लान्स का हुआ खुलासा, चोट के कारण हुए कई अहम बदलाव

Ujjaval
WWE को रे मिस्टीरियो की चोट के कारण प्लान्स में बदलाव करने पड़े
WWE को रे मिस्टीरियो की चोट के कारण प्लान्स में बदलाव करने पड़े

Rey Mysterio & Santos Escobar: WWE में LWO फैक्शन को रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के कारण काफी सफलता मिली थी। इस फैक्शन के रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) अब अलग हो चुके हैं। दोनों के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। कई लोगों को सैंटोस का हील टर्न पसंद आ रहा है। वो अब पूरी तरह से LWO फैक्शन के खिलाफ हो चुके हैं। अब उनकी स्टोरीलाइन से जुड़े असली प्लान्स सामने आए हैं।

WON के डेव मैल्टज़र ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार की स्टोरीलाइन को लेकर बयान दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि मिस्टीरियो के चोटिल होने के कारण अचानक प्लान्स में बदलाव हुआ। WWE ने सैंटोस इस्कोबार, जोएक्विन वाइल्ड और क्रूज़ डेल टोरो vs रे मिस्टीरियो, कार्लिटो और एक अन्य सुपरस्टार का एंगल प्लान किया था लेकिन अभी चीज़ें एकदम अलग हैं। उन्होंने कहा,

"सैंटोस इस्कोबार का एंगल काफी समय से प्लान किया गया था लेकिन इसका अंत जल्दबाजी में हुआ क्योंकि मैच के बाद सर्जरी होनी थी। उम्मीद लगाई जा रही है कि वो (रे मिस्टीरियो) छह से आठ महीने के बाद वापसी करके सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ अपनी दुश्मनी जारी रख सकते हैं। असली प्लान यह थे कि सैंटोस इस्कोबार, जोएक्विन वाइल्ड और क्रूज़ डेल टोरो एक तरफ होते, वहीं दूसरी ओर रे मिस्टीरियो और कार्लिटो नज़र आते। यहां रे मिस्टीरियो और कार्लिटो के साथ तीसरे सुपरस्टार एक बेबीफेस होते। ज़ेलिना वेगा हमेशा से सैंटोस इस्कोबार की साइड दिखाई देने वाली थीं लेकिन वो अभी रे मिस्टीरियो की साइड हैं।"

WWE में Rey Mysterio की वापसी सीधा 2024 में हो सकती है

WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो पर पिछले हफ्ते सैंटोस इस्कोबार ने बुरी तरह से हमला कर दिया था। असल में रे मिस्टीरियो पहले ही चोटिल थे और उन्हें टीवी से दूर करने के लिए यह एंगल प्लान किया गया। हाल ही में रे ने अपने घुटने की सर्जरी कराई है और वो लगभग 2 महीनों तक एक्शन से दूर रह सकते हैं।

मौजूदा रिपोर्ट्स को देखकर लग रहा है कि मिस्टीरियो संभावित तौर पर 2024 में ही सीधा इन-रिंग रिटर्न कर सकते हैं। वापसी करके उनका सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ दोबारा दुश्मनी की शुरुआत करना लगभग तय नज़र आ रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now