सऊदी अरब में WWE के बहुत इवेंट हो चुके हैं और सभी को सफलता मिली है। साल 2018 से यहां अभी तक कोई पीपीवी नहीं हुआ है। अब ये खबर सामने आ रही है कि एक बार फिर WWE का धमाका सऊदी अरब में देखने को मिलेगा। सबसे खास बात ये है कि इस साल बहुत ही जल्द एक बड़ा पीवीवी वहां देखने को मिल सकता है। कोविड के कारण अभी WWE के शोज पिछले एक साल से कहीं नहीं हुए है। लाइव इवेंट्स भी पिछले साल से एक भी देखने को नहीं मिला है। ये भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस ने पुराने दुश्मन की बेइज्जती करते हुए की बोलती बंद, दिग्गज का सस्पेंड होने के बाद फूटा गुस्साWWE ने सऊदी अरब के लिए किया बड़ा प्लानदरअसल WWE ने सऊदी अरब में 10 साल की डील पीपीवी के लिए की है। इस डील के मुताबिक हर साल वहां एक पीपीवी जरूर WWE द्वारा आयोजित होगा। The Greatest Royal Rumble इवेंट से इसकी शुरूआत हुई थी। इसमें स्पेशल ट्राफी के लिए 50 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सबसे पहले ये मैच जीता था। इसके बाद से यहां लोगों की उत्सुकता हर पीपीवी में बढ़ गई। ये भी पढ़ें:रोमन रेंस से पंगा लेना फेमस WWE सुपरस्टार को पड़ा बहुत ही महंगा, खुद को 'बाप' बताते हुए बिग डॉग ने जबरदस्त अंदाज में की बोलती बंदThe #MonsterAmongMen @BraunStrowman ELIMINATES @BigCassWWE to WIN the 50-MAN Greatest Royal Rumble Match! #WWEGRR pic.twitter.com/S55lCNCrEy— WWE (@WWE) April 27, 2018Crown Jewel 2018 में WWE वर्ल्ड कप भी यहां पहली बार आयोजित हुआ था। इसके अलावा शॉन माइकल्स की वापसी भी यहां हुई थी। माइकल्स ने ट्रिपल एच के साथ मिलकर अंडरटेकर और केन के साथ मेन इवेंट में फाइट की थी। इसके अलावा यहां और भी कई ट्राफी के लिए मुकाबले हो चुके हैं। ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup- टॉप सुपरस्टार को सस्पेंड करने का कारण, अपने पुराने दुश्मन की रिंग में वापसी कराना चाहते थे विंस मैकमैहनThis entrance NEVER gets old. (via @wwe) pic.twitter.com/ss27gXzolC— WWE on FOX (@WWEonFOX) February 27, 2020पिछले साल कोई इवेंट कोविड के कारण यहां नहीं हुआ था। रेसलवोट्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार WWE में अगले इवेंट के लिए प्लानिंग चल रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जल्द ही यहां बड़ा पीपीवी देखने को मिलेगा। Two WWE sources indicate that an event in Saudi Arabia prior to the end of 2021 is very much on the table.— WrestleVotes (@WrestleVotes) April 21, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।