सऊदी अरब में WWE के बहुत इवेंट हो चुके हैं और सभी को सफलता मिली है। साल 2018 से यहां अभी तक कोई पीपीवी नहीं हुआ है। अब ये खबर सामने आ रही है कि एक बार फिर WWE का धमाका सऊदी अरब में देखने को मिलेगा। सबसे खास बात ये है कि इस साल बहुत ही जल्द एक बड़ा पीवीवी वहां देखने को मिल सकता है। कोविड के कारण अभी WWE के शोज पिछले एक साल से कहीं नहीं हुए है। लाइव इवेंट्स भी पिछले साल से एक भी देखने को नहीं मिला है।
WWE ने सऊदी अरब के लिए किया बड़ा प्लान
दरअसल WWE ने सऊदी अरब में 10 साल की डील पीपीवी के लिए की है। इस डील के मुताबिक हर साल वहां एक पीपीवी जरूर WWE द्वारा आयोजित होगा। The Greatest Royal Rumble इवेंट से इसकी शुरूआत हुई थी। इसमें स्पेशल ट्राफी के लिए 50 सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सबसे पहले ये मैच जीता था। इसके बाद से यहां लोगों की उत्सुकता हर पीपीवी में बढ़ गई।
Crown Jewel 2018 में WWE वर्ल्ड कप भी यहां पहली बार आयोजित हुआ था। इसके अलावा शॉन माइकल्स की वापसी भी यहां हुई थी। माइकल्स ने ट्रिपल एच के साथ मिलकर अंडरटेकर और केन के साथ मेन इवेंट में फाइट की थी। इसके अलावा यहां और भी कई ट्राफी के लिए मुकाबले हो चुके हैं।
पिछले साल कोई इवेंट कोविड के कारण यहां नहीं हुआ था। रेसलवोट्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार WWE में अगले इवेंट के लिए प्लानिंग चल रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जल्द ही यहां बड़ा पीपीवी देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।