WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस और लैसनर के बीच होगा जबरदस्त मुकाबलाWWE WrestleMania 38 में इस बार रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच ऐतिहासिक मुकाबला होगा। दोनों के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होगा। नाईट 2 के मेन इवेंट में ये मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा। WWE ने इस मैच को खास अंदाज में अभी तक एडवर्टाइज किया है। इस टाइटल यूनिफिकेशन मैच को लेकर फैंस के मन में कई सवाल चल रहे हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस ने खुलासा किया कि इस यूनिफाइड टाइटल को क्या कहेंगे।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दिए बड़े संकेतब्रॉक लैसनर ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में काफी बवाल मचाया। एक बार फिर रोमन रेंस उनके हाथ से बच गए। लैसनर ने रोमन रेंस को पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन वो हाथ नहीं आए। रोमन रेंस ने मेन इवेंट में प्रोमो दिया और इस दौरान लैसनर भी आए। सिक्योरिटी गार्ड्स ने एक बार फिर लैसनर को रोक दिया। रोमन रेंस और द उसोज इस दौरान बचकर बैकस्टेज चले गए।बैकस्टेज जाकर भी रोमन रेंस ने प्रोमो दिया। रोमन रेंस ने WrestleMania में लैसनर को हराने का दावा किया। रोमन रेंस ने कहा कि वो "Undisputed WWE Universal Champion" चैंपियन बनेंगे। इसके जरिए रोमन रेंस ने संकेत दे दिए कि फ्यूचर में इस यूनिफाइड वर्ल्ड चैंपियनशिप का नाम क्या होगा।WWE India@WWEIndia“At #WrestleMania, you’ll acknowledge ME as the Undisputed WWE Universal Champion!” - @WWERomanReigns to @BrockLesnar #SmackDown @HeymanHustle #MeraWrestleMania7:34 AM · Mar 26, 202214717“At #WrestleMania, you’ll acknowledge ME as the Undisputed WWE Universal Champion!” - @WWERomanReigns to @BrockLesnar #SmackDown @HeymanHustle #MeraWrestleMania https://t.co/QHpz7cNCcN"Undisputed" शब्द का प्रयोग तब किया गया था जब क्रिस जैरिको वर्ल्ड चैंपियन बने थे। जैरिको ने WWE और WCW वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। WWE ने अभी तक ये बात कंफर्म नहीं की है लेकिन रोमन रेंस ने लगभग फैंस को बता दिया। WrestleMania 38 में फैंस को इस बार काफी मजा आएगा। लैसनर और रोमन रेंस के बीच मैच जबरदस्त रहेगा। इस तरह का मैच देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोमन रेंस और लैसनर दोनों अपनी जीत का दावा कर चुके हैं। फैंस को इस मैच में जरूर कुछ सरप्राइज भी मिलेगा। द उसोज और पॉल हेमन के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी रहेंगी। पॉल हेमन जरूर इस मैच में कुछ नया करते हुए नजर आएंगे।