रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। WWE इसकी पूरी तैयारी में लगा है और कई बड़े मैचों का ऐलान भी हो गया है। इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में इस बात का ऐलान किया गया कि WrestleMania 37 के लिए बिकने वाले टिकटों की तारीख को पीछे कर दिया गया है। ये खबर WWE यूनिवर्स के लिए चौंकाने वाली रही है क्योंकि एक महीने से भी कम का समय इस बड़े शो के लिए रह गया है।यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए था#WrestleMania on-sale will be moved as plans for the two-night event are still being finalized. We expect a new on-sale date within the next week. pic.twitter.com/mIwQFxWpN3— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 16, 2021WWE ने WrestleMania को लेकर किया बड़ा ऐलान WrestleMania 37 का आयोजन इस बार 10 और 11 अप्रैल को होगा और पिछले साल भी ये इवेंट दो दिन का ही हुआ था। WWE ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर इस बात को कंफर्म किया कि टिकटों की बिक्री अब देरी से होगी। अभी WWE इसके लिए प्लान तैयार कर रहा है और जब कंफर्म हो जाएगा तो फिर इसका ऐलान कर दिया जाएगा।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना फिनिशिंग मूव बदलने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिलीफैंस के लिए ये चौंकाने वाली खबर रही लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते तारीख का ऐलान भी कर दिया जाएगा। वैसे WrestleMania की तैयारी अब होने लग गई है और इससे पहले WWE का अंतिम पीपीवी Fastlane भी 21 मार्च को होगा। अभी तक कई बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है और मैच कार्ड में कई अन्य मैच भी जल्द शामिल होंगे।ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीरोमन रेंस और ऐज का बड़ा मुकाबला इस शो में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। इसके अलावा बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच भी मैच होगा। इन दोनों का मैच पहले ही ऑफिशियल कर दिया गया था। इसके अलावा WWE चैंपियनशिप के लिए भी बॉबी लैश्ले का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।