WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के पिता का मानना है कि अप्रैल 2019 में जब साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने खुद को रिलीज करने की मांग की थी तब विंस मैकमैहन (Vince McMahon) को उन्हें कंपनी से निकाल देना था। WrestleMania 35 में बैंक्स और बेली (Bayley) की जोड़ी को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच गंवाना पड़ा था। इस इवेंट के बाद बैंक्स ने कंपनी छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन मैकमैहन ने उन्हें अपने निर्णय पर दोबारा सोचने के लिए एक महीने का समय दिया था। चार महीनों का ब्रेक लेने के बाद बैंक्स ने अगस्त 2019 में WWE में वापसी की थी।यह भी पढ़ें: WWE को हाल ही में छोड़ने वाले दिग्गज ने बताया कि क्यों विंस मैकमैहन के साथ काम करना है बहुत मुश्किलजॉन सीना सीनियर ने WWE के कई वर्तमान टॉपिक्स को लेकर बेबाक टिप्पणी की है। बैंक्स के कंपनी छोड़ने वाली स्थिति को लेकर उनका कहना है कि यदि वह मैकमैहन की जगह होते तो बैंक्स को कंपनी से भगा दिया होता।"यदि वह काम करने से मना करती हैं या फिर काम करने के बाद बोलती हैं कि वह चली जाएंगी तो विंस मैकमैहन के अंदाज में मैं बोलता कि आपको कंपनी छोड़ने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कंपनी से निकाल दिया गया है।"यह भी पढ़ें: WWE की 7 अपराजित स्ट्रीक जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगेYou say you wanna own your life, then wake up and take your own advice. pic.twitter.com/HHRi6oF68L— Mercedes Varnado (@SashaBanksWWE) August 11, 2020"मैं आपको इस तरह समझाता हूं। विंस काफी होशियार इंसान हैं और यदि वह ऐसे नहीं होते तो यहां तक नहीं पहुंचते। 30 दिन के शुरुआती समय के बाद उन्होंने बैंक्स को जो अतिरिक्त समय दिया उससे पता चलता है कि वह टैलेंट को कितनी अच्छी तरीके से पहचानते हैं।"अन्य WWE विमेंस सुपरस्टार्स को मौका मिलते देखना चाहते हैं सीना सीनियरIt's official!@SashaBanksWWE will defend her title against @NiaJaxWWE NEXT WEEK on #SmackDown! pic.twitter.com/HCkzb0SaYT— WWE (@WWE) March 13, 2021यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें काफी जल्दी NXT से मेन रोस्टर में भेज दिया गयाWWE की स्टोरीलाइन बनाने और मैचों के रिजल्ट निकलाने में विंस का अहम रोल है। जॉन सीना सीनियर का कहना है कि अब बैंक्स को हटाकर अन्य विमेंस रेसलर्स को मौका दिया जाना चाहिए। WrestleMania 37 में बैंक्स Smackdown विमेंस चैंपियनशिप बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।