2012 में WWE का डेवलेपमेंटल ब्रांड NXT के रूप में रीब्रांड किया गया था और तब से लेकर अब तक यह मेन रोस्टर के लिए काफी अहम बना हुआ है। वर्तमान समय में मेन रोस्टर में मौजूद अधिकतर टैलेंट्स NXT के जरिए ही वहां तक पहुंचे हैं। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), रोमन रेंस (Roman Reigns), बिग ई (Big E), केविन ओवेंस (Kevin Owens) और यहां तक कि शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) भी NXT के जरिए ही मेन रोस्टर तक पहुंचे हैं और आज के समय में बड़े सुपरस्टार बने हैं।यह भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार ने AEW में हुए खतरनाक मैच के दौरान ब्लास्ट में हुई बड़ी गलती को लेकर साधा निशानाहालांकि, NXT से आने वाले हर सुपरस्टार के मामले में ऐसा नहीं होता है। WWE ने कई सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में बुलाने को लेकर जल्दबाजी की जबकि उनके पास अधिक समय लेने का मौका था। जल्दबाजी दिखाने का परिणाम यह निकला कि कुछ सुपरस्टार्स को वापस NXT भेजना पड़ा तो वहीं कुछ को तो कंपनी ने रिलीज ही कर दिया। एक नजर उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्हें NXT से काफी जल्दी प्रमोट कर दिया गया।यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जे उसो की जगह रोमन रेंस की टीम को जॉइन करना चाहिए#5 वर्तमान WWE सुपरस्टार मिया यिम/ रेकनिंग View this post on Instagram A post shared by Mia Yim (@miayimofficial)Retribution के सदस्यों को मेन रोस्टर में लाने के लिए प्लान तो काफी तगड़ा लग रहा था, लेकिन लाइव टीवी में आने के बाद इसकी असलियत साफ हो गई। पिछले साल मर्सिडीज मार्टिनेज (Mercedes Martinez) ने ग्रुप छोड़ने का निर्णय लिया था और मिया यिम (Mia Yim) ग्रुप की इकलौती फीमेल सुपरस्टार रह गईं।यह भी पढ़ें: 14 बार पूर्व WWE चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा2009 में रेसलिंग डेब्यू करने वाली यिम ने 2018 तक WWE के साथ ऑफिशियल डील साइन नहीं की थी। पिछले साल मेन रोस्टर में बुलाए जाने से पहले उन्होंने NXT में बेहद कम समय बिताया था। View this post on Instagram A post shared by Mia Yim (@miayimofficial)मेन रोस्टर में लाए जाने से पहले यदि उन्हें NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए पुश किया गया होता तो उन्हें इसका अधिक लाभ मिलता। उन्हें रेकनिंग (Reckoning) की बजाय यिम नाम से ही प्रमोट किया जा सकता था। मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से उन्हें अधिक मैच लड़ने का मौका भी नहीं मिला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।