Cody Rhodes Unseen Video: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की बादशाहत खत्म करके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत ली। इसी के साथ वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहे। कोडी रोड्स को फैंस का सपोर्ट मिल रहा था लेकिन फिर भी वो हार गए। अब हार के बाद का रोड्स का एक अनदेखा वीडियो सामने आया है।
WWE ने जॉन सीना की चैंपियनशिप जीत के बाद का वीडियो पोस्ट किया। इसमें दो अलग-अलग वीडियो पर दिखाई दे रहे हैं। जॉन सीना अपनी जीत सेलिब्रेट कर रहे हैं, वहीं हार से निराश कोडी रोड्स एंट्रेंस रैंप पर बैठे हुए हैं। रोड्स को देखकर साफ तौर पर लग रहा है कि एक साल बाद अपनी बादशाहत खत्म होने को लेकर वो बिल्कुल खुश नहीं हैं और उनका दिल टूट गया है।
आप नीचे यह वीडियो देख सकते हैं:
कोडी रोड्स संभावित तौर पर ब्रेक पर चले गए हैं। Raw और SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोड्स दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि अमेरिकन नाईटमेयर कुछ महीनों के बाद पूरे आत्मविश्वास से वापसी करने की कोशिश करेंगे।
WWE दिग्गज जॉन सीना के पहले चैंपियनशिप डिफेंस का ऐलान देखने को मिल गया है
WrestleMania 41 के बाद Raw के एपिसोड में जॉन सीना पर रैंडी ऑर्टन ने RKO लगाकर चौंका दिया था। SmackDown के आखिरी शो में जॉन और रैंडी का सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच वाइपर ने सीना से तुरंत मैच का प्रस्ताव रखा। सीना ने उस समय लड़ने से इंकार कर दिया लेकिन Backlash 2025 के लिए मैच ऑफिशियल कर दिया। सीना ने बताया कि वो अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं।
रैंडी और जॉन के बीच बड़ा इतिहास रहा है। वो एक-दूसरे को पहले हरा चुके हैं। इसी वजह से उनके बीच Backlash 2025 में मैच कड़ी टक्कर का हो सकता है। जॉन अपने रिटायरमेंट टूर पर हैं। इसी वजह से यह शायद आखिरी मौका हो, जब फैंस को सीना और ऑर्टन का कोई वन ऑन वन मैच देखने को मिले। इसी वजह से किसी को भी यह मैच मिस नहीं करना चाहिए।