Kids Reaction John Cena Heel Turn: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में जॉन सीना (John Cena) का शॉकिंग हील टर्न देखने को मिला। 21 साल बाद सीना हील बने हैं। Elimination Chamber को खत्म हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन अभी भी काफी सारे फैंस को यकीन नहीं हो रहा है। सीना हमेशा से ही बच्चों के फेवरेट रहे हैं और अब दिग्गज के हील टर्न पर उनकी प्रतिक्रियाएं सामने आई। WWE ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने जॉन सीना के हील टर्न और कोडी रोड्स पर किए हमले के बाद नन्हे फैंस के रिएक्शन दिखाए। सीना की मर्चेंडाइज पहने और उनके पोस्टर लेकर खड़े फैंस जॉन द्वारा उठाया गया यह कदम देखकर एकदम हैरान रह गए। साफ तौर पर एक भी बच्चे को यकीन नहीं हो रहा था। एक नन्हा WWE फैन पोस्टर लेकर आया था, इसपर उन्होंने लिखा था कि जॉन सीना की जीत उनके जन्मदिन का गिफ्ट होगा। सीना की जीत ने जरूर उस फैन को पहले खुश किया होगा लेकिन हील टर्न ने उनका जन्मदिन खराब कर दिया। यह चीज साफ तौर पर उस बच्चे के रिएक्शन से पता लग रही है। आप नीचे बच्चों के रिएक्शन देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania में जॉन सीना और कोडी रोड्स का होगा मैचजॉन सीना और कोडी रोड्स काफी अच्छे दोस्त थे। सीना ने मेंस Elimination Chamber मैच जीता और इसी के चलते रोड्स से उनका WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल हो गया। रोड्स ने इसके बाद एंट्री की और जॉन सीना के साथ खास पल शेयर किया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। अमेरिकन नाईटमेयर ने इसी बीच दिग्गज को बड़ी जीत की बधाई भी दी। द रॉक ने कोडी रोड्स की आत्मा मांगी थी और वो जवाब लेने के लिए ट्रैविस स्कॉट के साथ आए। रोड्स ने रॉक के साथ जुड़ने और उनका चैंपियन बनने से इंकार किया। इसके बाद जॉन सीना ने रोड्स को गले लगाया और अगले ही पल द रॉक के इशारे पर रोड्स को लो ब्लो दे दिया। सीना ने इसके बाद रॉक और स्कॉट के साथ मिलकर कोडी की हालत खराब की। अब देखना होगा कि WrestleMania में अमेरिकन नाईटमेयर, सीना से बदला ले पाते हैं, या नहीं।