Ad
पिछले हफ्ते ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन द न्यू डे के साथ एक प्रोग्राम जुड़े थे। भले ही उन्हें बिग ई के हाथों मार खानी पड़ी, लेकिन डडली बॉयज़ के फेयरवेल वाले सेगेमेन्ट में उनका बड़ा असर रहा। हमें उम्मीद थी की डडली बोयज़ सर ऊँचा कर के कंपनी को अलविदा कहेंगे। लेकिन गैलोज़ और एंडरसन कुछ और सोच रहे थे और वें पार्टी में भंग डालने चले जाएं। इस हफ्ते वें न्यू डे से बदला लेने की फ़िराक में होंगे।
Edited by Staff Editor