न्यू डे का पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा। पहले तो उन्होंने समरस्लैम में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन द्वारा मिली चुनौती से अपना टैग टीम ख़िताब बचाया। इसके बाद मंडे नाईट पर हमने बिग ई का प्रदर्शन देखा। ये अच्छी बात है कि बिग ई वापस मिक्स होते जा रहे हैं।
न्यू डे और द क्लब के बीच का प्रोग्राम दर्शकों ने बहुत पसंद क़िया और आनेवाले सेगमेंट में हम इन दोनों से और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। या फिर WWE इन्हें लेकर नई स्टोरीलाइन लेकर आए।
#4 एजे स्टाइल्स
समरस्लैम में जॉन सीना के खिलाफ ऐजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की। फिनोमिनल के लिए ये बहुत बड़ी जीत थी और इसी जीत के साथ उन्होंने कंपनी के टॉप स्टार्स के बीच में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके बाद स्मैकडाउन में स्टाइल्स ने डोल्फ ज़िगलर को हराकर WWE चैंपियनशिप के नए दावेदार बने। अब बैकलैश में ऐजे का सामना डीन एम्ब्रोज़ से है।
एजे स्टाइल्स की लोकप्रियता और अधिक बढ़ जाएगी। वें ख़िताब जीतकर आगे बढ़ सकते हैं। इस फिउड से WWE क्या योजना बना रही है, उसका पता तो आनेवाले हफ्ते में ही चलेगा।