WWE में 2021 में हुए सभी पीपीवी का सिलसिला खत्म हो चुका है। रॉयल रंबल (Royal Rumble) के साथ पीपीवी का जो सफर शुरू हुआ, वो सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के साथ जाकर खत्म हुआ। हालांकि काफी समय बाद ऐसा हुआ है कि दिसंबर में कोई पीपीवी नहीं हुआ।इस साल Royal Rumble, Elimination Chamber, Fastlane, WrestleMania, WrestleMania Backlash, Hell in a Cell, Money in the Bank, SummerSlam, Extreme Rules, Crown Jewel और Survivor Series के रूप में कुल मिलाकर 11 पीपीवी हुए। यह सभी पीपीवी एक से बढ़कर एक साबित हुए।गौर करने वाली बात यह थी कि रोमन रेंस ने 11 में से 10 पीपीवी में मैच लड़ा। उनका रिकॉर्ड इस साल हुए पीपीवी में शत प्रतिशत रहा और उन्होंने जिन भी सुपरस्टार्स का सामना किया उन सभी को शिकस्त देते हुए अपना दबदबा बनाया। रोमन रेंस जितने मैच किसी और सुपरस्टार ने इस साल पीपीवी में नहीं लड़े हैं, जोकि दिखाता है कि रोमन रेंस WWE के लिए कितने ज्यादा महत्वपूर्ण हैंरोमन रेंस ने Hell in a Cell पीपीवी को छोड़कर हर पे-पर-व्यू में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अलावा हर पीपीवी में अलग-अलग चैंपियनशिप के लिए भी मैच देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम हर पीपीवी में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर नजर डालने वाले हैं।#) WWE Royal Rumble 2021WWE@WWE.@WWERomanReigns still 𝒔𝒕𝒂𝒏𝒅𝒔 as your Universal Champion. #AndStill #RoyalRumble #UniversalTitle @HeymanHustle8:13 AM · Feb 1, 20217560983.@WWERomanReigns still 𝒔𝒕𝒂𝒏𝒅𝒔 as your Universal Champion. #AndStill #RoyalRumble #UniversalTitle @HeymanHustle https://t.co/Mx2lg4CaOS-) नाया जैक्स और शायना बैजलर ने शार्लेट फ्लेयर और असुका को हराते हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।-) ड्रू मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।-) SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए सिंगल्स मैच में साशा बैंक्स ने कार्मेला को हराया था।-) रोमन रेंस ने लास्ट मैन स्टैंडिग मैच में केविन ओवेंस को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।#) WWE Elimination Chamber 2021WWE@WWETHE MOST MUST-SEE CHAMPION IN WWE HISTORY.@mikethemiz has shocked the world and CASHED IN to become #WWEChampion! #WWEChamber8:00 AM · Feb 22, 2021283474740THE MOST MUST-SEE CHAMPION IN WWE HISTORY.@mikethemiz has shocked the world and CASHED IN to become #WWEChampion! #WWEChamber https://t.co/zjmp4EvlO0-) रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था।-) रिडल ने बॉबी लैश्ले और जॉन मॉरिसन को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को जीता था।-) नाया जैक्स और शायना बैजलर ने बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स को हराते हुए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया था।-) ड्रू मैकइंटायर ने एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, कोफी किंग्सटन, रैंडी ऑर्टन और शेमस को Elimination Chamber मैच में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया था।-) द मिज ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैशइन करते हुए ड्रू मैकइंटायर को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।नोट: Survivor Series पीपीवी में कोई भी चैंपियनशिप मैच नहीं हुआ और इसी वजह से इस पीपीवी को आर्टिकल में शामिल नहीं किया गया है।