साल 2018 खत्म होने की कगार पर है और नया साल 2019 दस्तक देने की तैयारी में हैं। TLC पीपीवी के साथ WWE के इस साल के सभी पीपीवी खत्म हो चुके हैं। अब फैंस साल 2019 के शुरूआत में WWE पहले पीपीवी रॉयल रंबल का इतंजार कर रहे हैं।
साल 2018 में WWE में हमें 15 पीपीवी को देखने को मिले। इन पीपीवी में हमें कई चौंकाने वाली वापसी, शानदार मुकाबले समेत कई चीजें देखने को मिली। कई पीपीवी को फैंस ने काफी पसंद किया तो कुछ पीपीवी की फैंस ने आलोचना भी की।
साल के खत्म होने होने के साथ ही यह सही समय है कि हम WWE में साल 2018 में हुए सभी पीपीवी की रैंकिंग पर नज़र डालें। इन रैंकिंग ने आप समझ पाएंगे कि इस कौन सा पीपीवी सबसे शानदार रहा और कौन सा पीपीवी सबसे खराब।
#15 बैकलैश (रेटिंग: 2/10)
साल 2018 में हुआ बैकलैश पीपीवी कुछ खास नहीं था। शो के दौरान हमें जितने भी टाइटल वाले मुकाबले देखने को मिले, उनमें से किसी में टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला। सभी चैंपियन सुपरस्टार्स ने अपने-अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया।
इस पीपीवी के प्री शो में हमें रूबी रायट बनाम बेली के बीच मुकाबला देखने को मिला, जो केवल समय की बर्बादी जैसा था। इसके अलावा विमेंस टाइटल के लिए हुए दो मुकाबले भी काफी बेकार थे। शो में केवल एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा का ही मुकाबला थोड़ा देखने लायक था नहीं तो शो में ऐसा कुछ भी नहीं था जिससे हम यह कह सके कि WWE का यह पीपीवी शानदार था।
कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE इस पीपीवी को सफल बनाने में कामयाब नहीं हुआ। हम उम्मीद कर सकते हैं कि WWE साल 2019 में इस पीपीवी को और बेहतर बनाने की कोशिश करेगा। फिलहाल इस साल बैकलैश पीपीवी को 10 में केवल 2 रेटिंग मिलेंगी।
Get WWE News in Hindi Here