साल 2018 में हुए WWE के सभी पे-पर-व्यू इवेंटों की रैंकिंग

Enter caption

#14 क्राउन ज्वेल (रेटिंग: 3.5/10)

Ad
The Nostalgic Main Event

WWE का क्राउन ज्वेल पीपीवी शुरू होने से पहले ही काफी विवादों में आ गया था। सऊदी में हुए इस पीपीवी से WWE के दो बड़े सुपरस्टार्स जॉन सीना और डेनियल ब्रायन इसका हिस्सा नहीं बनें। इस शो के दौरान फैंस को शॉन माइकल्स की वापसी देखने को मिली।

Ad

इसके अलावा शो में कुछ भी खास देखने को नहीं मिला। शो में हुए WWE वर्ल्ड कप से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन इसकी बुकिंग काफी खराब की गई। शेन मैकमैहन ने शो में चौंकाने वाली एंट्री करते हुए WWE वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की, जिसे फैंस ने बिल्कुल पसंद नहीं किया।__________________________________________________________________________

#13 एक्सट्रीम रूल्स (रेटिंग: 4.5/10)

Team Hell No vs The Bludgeon Brothers

एक्ट्रीम रूल्स पीपीवी में प्री शो को मिलाकर कुल 12 मुकाबले देखने को मिले। प्री शो में सैनिटी बनाम द न्यू डे के बीच हुआ मुकाबला काफी शानदार रहा।

इसके अलावा बॉबी लैश्ले बनाम रोमन रेंस के बीच हुआ सिंगल्स मुकाबला भी फैंस को काफी पसंद आया। शो की सबसे बात यह रही कि टीम हैल नो (डेनियल ब्रायन और केन) लंबे समय बाद WWE में एक साथ नज़र आई। शो में सबसे निराशा वाली बात स्ट्रोमैन की हार रही जो केविन ओवंस के साथ मुकाबले में शामिल थे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications