साल 2018 में हुए WWE के सभी पे-पर-व्यू इवेंटों की रैंकिंग

Enter caption

#9 एलिमिनेशन चैंबर (रेटिंग: 7/10)

Ad
The Men's Elimination Chamber Match

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में पहली बार हमें विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिला। जब भी WWE पीपीवी में कुछ नया करने को कोशिश करता है तो फैंस उसे काफी पसंद करते हैं। शो में हुए विमेंस एलिमिनेशन मैच की बुकिंग काफी शानदार तरीके से की गई।

Ad

इसके अलावा शो में मैट हार्डी बनाम ब्रे वायट के बीच मुकाबला थोड़ा बोरिंग भरा था। जो शायद अब किसी भी फैंस को याद नहीं होगा। हालांकि WWE का यह पीपीवी काफी सफल रहा था।

youtube-cover
Ad

__________________________________________________________________________

#8 मनी इन द बैंक (रेटिंग: 7.5/10)

The male and female winner of this year's matches

इस साल हुए मनी इन द बैंक पीपीवी में फैंस को दो मनी इन द बैंक मुकाबले देखने को मिले। खास बात यह थी मनी इ द बैंक के लिए दोनों मुकाबले काफी शानदार रहे। इसके अलावा फैंस को रोंडा राउज़ी बनाम नाया जैक्स के बीच भी एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला।

हालांकि शो में रोमन रेंस बनाम जिंदर महल के बीच हुआ मुकाबला उतना शानदार नहीं था जिसकी फैंस को उम्मीद थी। बावजूद इसके कंपनी इस पीपीवी को सफल बनाने में कामयाब हुआ।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications