#6 रैसलमेनिया 34 (रेटिंग: 7.5/10)

WWE के साल के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया में फैंस को कई बड़े मुकाबले देखने को मिले, जिसने इस पीपीवी को शानदार बनाया। मनी इन द बैंक की तरह WWE का यह पीपीवी भी काफी सफल रहा।
रैसलेमनिया 34 में शिंस्के नाकामुरा का हील बनना, ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस और जॉन सीना बनाम अंडरटेकर के मुकाबले समेत कई शानदार चीजें देखने को मिलीं।______________________________________________________________
#5 TLC: (रेटिंग: 8/10)

हाल ही में फैंस को WWE का साल का आखिरी पीपीवी TLC देखने को मिला। WWE ने इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी और शो के देखने के बाद हम कह सकते थे कि WWE के इस पीपीवी ने फैंस का पूरा पैसा वसूल करा दिया।
शो में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला सबसे शानदार मुकाबला था, जिसमें असुका ने जीत हासिल की थी। हालांकि शो में सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच हुआ मुकाबला कुछ खास नहीं था।