#4 समरस्लैम (रेटिंग: 8/10)

इस साल हुए समरस्लैम पीपीवी में आखिरकार रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया। रोमन रेंस का टाइटल जीतना इस पीपीवी का सफल होने का कारण बना। इसके अलावा शो में समोआ जो बनाम एजे स्टाइल्स का भी शानदार मुकाबला देखने को मिला।
इसके अलावा शो में रोंडा राउज़ी ने एलेक्सा ब्लिस को करारी मात देकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
__________________________________________________________________________
#3 रॉयल रंबल (रेटिंग: 8.5/10)

इस साल हुए रॉयल रंबल पीपीवी में तब नया इतिहास बना, जब फैंस को पहली बार विमेंस रॉयल रंबल मुकाबला देखने को मिला। इससे भी ज्यादा खास बात यह थी कि मेंस के साथ विमेंस रॉयल रंबल मैच भी काफी शानदार हुआ।
शो में हुए सभी मुकाबले काफी शानदार थे हालांकि प्री शो में हुए मुकाबले कुछ खास नहीं थे। खैर उन मुकाबलों का शो पर ज्यादा असर नहीं हुआ।