#2 सर्वाइवर सीरीज़ (रेटिंग: 8.5/10)

अगर मैचों की क्वालिटी के हिसाब से देखें तो सर्वाइवर सीरीज पीपीवी इस साल का सबसे शानदार पीपीवी रहा। हालांकि शो में कुछ मुकाबलों की बुकिंग ने इस पीपीवी को इस साल नंबर एक पर आने से रोक दिया। शो में शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी और डेनियल ब्रायन बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला।
इस शो में रॉ ने स्मैकडाउन को 6-0 से मात दी थी जिसे कुछ फैंस ने पसंद नहीं किया। हालांकि इस पीपीवी को हम WWE के इस साल के सबसे सफल पीपीवी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखते हैं।__________________________________________________________________________
#1 एवोल्यूशन (रेटिंग: 9/10)

WWE के इतिहास में पहली बार ऑल विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन देखने को मिला। इससे पहले WWE में कभी भी ऑल विमेंस पीपीवी देखने को नहीं मिला। इस पीपीवी को विमेंस डिवीजन ने एक नए स्तर पर ले जाने का काम किया।
शो में हुए मुकाबले काफी शानदार थे। शो में हुई कुछ गलतियों को छोड़ दे तो WWE का इस साल एवोल्यूशन पीपीवी सबसे शानदार पीपीवी रहा।
लेखक: अर्चित सहाय, अनुवादक: अंकित कुमार