WWE के Netflix के साथ ऐतिहासिक डील के बाद Raw & SmackDown के फ्यूचर को लेकर अहम अपडेट, ब्लू ब्रांड के शेड्यूल में होगा बड़ा बदलाव

WWE Raw का अगले साल से Netflix पर प्रसारण किया जाएगा
WWE Raw का अगले साल से Netflix पर प्रसारण किया जाएगा

WWE: WWE के प्रेसिडेंट निक खान (Nick Khan) ने हाल ही में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के भविष्य को लेकर बात की। हाल ही में ऐतिहासिक ऐलान हुआ कि जनवरी 2025 से Raw का Netflix पर प्रसारण किया जाएगा। बता दें, WWE ने Netflix के साथ 10 सालों के लिए 5 बिलियन डॉलर की डील साइन की है।

निक खान ने हाल ही में Pat McAfee शो पर इस सवाल का जवाब दिया कि क्या Raw का सोमवार (भारत में मंगलवार) को प्रसारण होना जारी रहेगा। इसका जवाब देते हुए निक ने कहा कि फिलहाल के लिए इस चीज़ में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। Raw को इस वक्त कई स्पोर्ट्स इवेंट और शोज से काफी टक्कर मिल रही है लेकिन खान का मानना है कि यह शो अच्छा करना जारी रखेगी।

निक खान ने कहा,

"अभी Raw का सोमवार को ही आयोजन करने का प्लान है। लेकिन यह बात ध्यान में रखें कि मौजूदा डील को खत्म होने में करीब साढ़े 10 महीने हैं। हमारा ध्यान भी उसी चीज़ पर है जिसपर आपका और बाकी सभी का ध्यान है। कई बार सोमवार को हमारे लिए कम्पटीशन बढ़ जाता है। अगर हम सोमवार को Raw का आयोजन करते हैं तो यह हमारे लिए काम करेगा। इस शो को किसी दूसरे दिन भी कराना शुरू करते हैं, हमे लगता है कि तब भी यह सही रहेगा।"

निक खान ने एक हालिया इंटरव्यू में SmackDown के शेड्यूल में बड़ा बदलाव होने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को SmackDown के यूएस नेटवर्क पर जाने के बाद इस शो का मंगलवार (भारत में बुधवार) को आयोजन किया जाना शुरू होगा।

Nick Khan ने WWE प्रीमियम लाइव इवेंट्स के फ्यूचर को लेकर की बात

youtube-cover

Raw-Netflix डील होने के बाद अफवाहें थीं कि WWE प्रीमियम लाइव इवेंट्स का भी Netflix पर प्रसारण किया जाएगा। निक खान ने Pat McAfee को दिए इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा,

"यूएस में WrestleMania जैसे हमारे सभी प्रीमियम लाइव इवेंट्स के मौजूदा पार्टनर्स Peacock और NBCU हैं। वो काफी अच्छे पार्टनर्स रहे हैं। Netflix के साथ यह डील यूएस के बाहर प्रीमियम लाइव इवेंट्स के लिए है। इसमें भारत शामिल नहीं है जिनके साथ हमारी पहले ही डील हो चुकी है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications