WrestleMania 40 में इस Superstar के खिलाफ Roman Reigns का मैच कराना चाहती है WWE, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
रोमन रेंस का किसके खिलाफ होगा मैच?

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ कंपनी के सबसे ऊंचे शिखर पर मौजूद हैं। उन्होंने आखिरी बार अपनी चैंपियनशिप को समरस्लैम (SummerSlam 2023) में जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। द रॉक (The Rock) की वापसी के बाद फिर से ट्राइबल चीफ Vs द ग्रेट वन के बीच ड्रीम मैच की चर्चा जोरों पर हैं। इस स्थिति पर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

पिछले हफ्ते द रॉक ने WWE SmackDown में लगभग 4 साल बाद वापसी कर सभी को चौंका दिया था। अब कई लोग फिर से WrestleMania 40 में द रॉक vs रोमन रेंस के बीच मैच का अनुमान लगा रहे हैं। यह मैच इस साल होने की उम्मीद थी लेकिन बाद में प्लान्स में बदलाव हुआ और रोमन vs कोडी मैच ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल में देखने मिला था।

Wrestling Observer Newsletter में डेव मैल्टज़र ने बताया कि आज भी WWE की प्राथमिकता रोमन रेंस vs द रॉक के बीच ड्रीम मैच है। फिलहाल इस बार भी पिछले साल की तरह ही स्थिति बनती हुई दिख रही है। फिर से कोडी रोड्स के लिए बनाए गए प्लान्स पर द रॉक के निर्णय का असर होगा। उन्होंने कहा,

"Roman Reigns vs द रॉक का WrestleMania में मैच हमेशा ही WWE के लिए प्राथमिकता पर है। WrestleMania 39 की तरह द रॉक के शेड्यूल और निर्णय पर नज़र रहेगी। द रॉक के पीछे हटने के बाद ही कोडी को WrestleMania 39 में जगह मिली थी।"

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में The Rock vs Roman Reigns का मैच होना लगभग तय था

WWE यूनिवर्स में लंबे समय से द रॉक vs Roman Reigns ड्रीम मैच को लेकर बात हो रही है। हालांकि, यह अभी तक संभव नहीं हो पाया है। WWE दिग्गज द रॉक ने हाल ही में इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह मैच लगभग तय हो गया था, लेकिन उनके और कंपनी के बीच मैच के परिणाम को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी, जिस कारण इस प्लान को बाद में रद्द कर दिया गया था।

देखना दिलचस्प होगा कि साल के सबसे बड़े इवेंट में आखिर ट्राइबल चीफ का मुकाबला किसके खिलाफ होता है। फैंस को आखिरकार रेंस vs रॉक ड्रीम मैच देखने को मिलता है या कोडी रोड्स अपनी स्टोरी खत्म करने में कामयाब होते हैं।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now