WWE: WWE समेत पूरा प्रो रेसलिंग जगत 21 वर्षीय रेसलर असाही (Asahi) के निधन की खबर से सदमे में आ गया है। असाही ने केवल 14 साल की उम्र में Ice Ribbon Wrestling नाम के प्रमोशन में अपना डेब्यू किया था। दुर्भाग्यवश केवल 21 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
असाही के निधन की पुष्टि Actwres girl'Z नाम के जापानी प्रमोशन ने की है। इस प्रमोशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में उनके निधन की आकस्मिक घटना की पुष्टि की, लेकिन ये खुलासा नहीं किया गया कि उनके निधन का कारण क्या है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक कार दुर्घटना के कारण उनकी मौत हुई है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं हुई है।
इस सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी बताया गया है कि प्रमोशन ने 9 फरवरी को होने वाले शो को कैंसिल कर दिया गया है, जिसके लिए जल्द नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। असाही ने अपने डेब्यू मैच में तत्कालीन All Japan विमेंस चैंपियन मनामी टोयोटा के खिलाफ यादगार मैच लड़ा था। WWE समेत अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस के फैंस भी इस दुखद खबर से आहत हुए हैं।
WWE यूनिवर्स को 2023 में लगा था बहुत बड़ा झटका
असाही का केवल 21 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आपको याद दिला दें कि साल 2023 के अगस्त महीने में ब्रे वायट के निधन की खबर ने सबको हिला कर रख दिया था। वायट अपने करियर में WWE चैंपियनशिप जीतने के अलावा यूनिवर्सल चैंपियन भी रहे थे।
ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ब्रे वायट के निधन की पुष्टि कर प्रो रेसलिंग जगत को चौंका दिया था। उन्हें प्रो रेसलिंग में एक क्रिएटिव जीनियस की संज्ञा दी जाती थी, लेकिन केवल 36 साल की उम्र में उनका दुनिया को अलविदा कह जाना बहुत दुखद रहा।
असाही और ब्रे वायट ही वो अकेले प्रो रेसलर नहीं हैं जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कुछ महीनों पहले ब्रिटिश रेसलर कर्टिस चैपमैन का केवल 26 साल की उम्र में दुखद तरीके से निधन हो गया था।