"अधिकतर लोगों को इस बारे में पता नहीं है" - WWE दिग्गज ने Bray Wyatt से जुड़ी दो बड़ी बातों का किया खुलासा

ब्रे वायट का केवल 36 साल की उम्र में निधन हो गया
ब्रे वायट का केवल 36 साल की उम्र में निधन हो गया

Bray Wyatt: WWE प्रोड्यूसर टीजे विल्सन (TJ Wilson) उर्फ टायसन किड (Tyson Kidd) ने हाल ही में ब्रे वायट (Bray Wyatt) से जुड़ी दो ऐसी बातों का खुलासा किया जिसके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते हैं। बता दें, टीजे विल्सन ने ब्रे वायट से तीन साल पहले WWE जॉइन की थी। आने वाले 14 सालों में ये दोनों रिंग के बाहर काफी अच्छे दोस्त बन गए।

ब्रे वायट और टीजे विल्सन अक्टूबर 2009 में FCW में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। ब्रे वायट का 24 अगस्त को आकस्मिक निधन हो गया था। इसके बाद टीजे विल्सन ने ट्विटर के जरिए ब्रे वायट को दिल छू लेने वाला संदेश दिया था।

Out of Character पर रयान सैटिन से बात करते हुए टीजे विल्सन ने पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट से जुड़ी दो बड़ी बातों का खुलासा किया। टीजे विल्सन ने कहा-

"कई लोग इस बारे में नहीं जानते हैं। दो चीज़ें। पहली चीज़, मैं उनसे हमेशा यह कहता था। वो शायद इतिहास के बेस्ट स्मेलिंग रेसलर थे। जब आप उन्हें टीवी पर देखते हैं तो इस चीज़ को लेकर आपकी उनके बारे में अलग राय होगी। मैं हमेशा इस चीज़ को लेकर उनसे मजाक करता था कि आप टीवी पर जैसे दिखते हैं, असल जिंदगी में आपकी स्मेल (गंध) बिल्कुल उलट है।"
youtube-cover

टीजे विल्सन ने आगे कहा-

"मैंने एक दिन इस बारे में सोचा और मेरे मन में आया कि काश मैं उस दिन यह ट्वीट कर पाता जिस दिन यह हुआ था। कई लोग जानते हैं कि ब्रे वायट को ऊंचाई से काफी डर लगता था। अजीब चीज़ यह है कि वो इतनी जल्दी लोकप्रिय हो गए कि अब दूसरों से ऊंचा उड़ रहे हैं। ब्रे वायट से बेहतर कोई दूसरा इंसान नहीं है। मैं ब्रे से प्यार करता हूं और उन्हें काफी मिस करता हूं।"

ब्रे वायट ने अपने WWE को-वर्कर्स की काफी मदद की थी

साल 2011 में NXT में काफी समय बिताने के बाद जब टीजे विल्सन ने मेन रोस्टर में वापसी की थी तो ब्रे वायट ने उनकी प्रोमो स्किल्स सुधारने में मदद की थी। टीजे विल्सन ने खुद Out of Character को दिए इंटरव्यू में इस चीज़ का खुलासा किया। टीजे विल्सन ने ब्रे वायट की अपने WWE को-वर्कर्स की मदद करने के लिए काफी तारीफ की। उन्होंने कहा-

"ब्रे स्पेशल थे। वो केवल अपनी क्रिएटिविटी के लिए मशहूर नहीं थे बल्कि वो हमेशा सभी की मदद करने के लिए तैयार रहते थे। मुझे लगता है कि सभी के साथ अच्छे रिश्ते होना उनका सुपरपावर था। जब आप उनसे बात करते थे तो वो ऐसा महसूस कराते थे कि जैसे आप दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण शख्स हों।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications