Cody Rhodes Medical Status: WWE Saturday Night's Main Event के बाद से कोडी रोड्स (Cody Rhodes) काफी चर्चा में चल रहे हैं। इस शो में कोडी ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड की थी। कोडी ने शानदार अंदाज में अपना टाइटल रिटेन किया। शो खत्म होने के बाद केविन ने कोडी के ऊपर अटैक किया। आलम ये रहा कि रोड्स को स्ट्रेचर के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया। खैर अब Raw के लेटेस्ट एपिसोड में चैंपियन की स्थिति को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है।
Saturday Night's Main Event में मिली जीत का जश्न कोडी रोड्स ज्यादा नहीं मना पाए। केविन ओवेंस ने उन्हें खतरनाक पाइलड्राइवर मूव लगा दिया। कोडी की हालत बहुत खराब हो गई थी। उन्हें स्ट्रेचर के जरिए बैकस्टेज ले जाया गया। बाद में खबर सामने आई कि उनका लोकल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। केविन इतने गुस्से में थे कि उनकी ट्रिपल एच से भी झड़प हो गई। रोड्स को लेकर फैंस की चिंता अब बढ़ गई है।
WWE ने रोड्स को लेकर अपडेट दिया था कि उनके सर्वाइकल स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) में चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें Saturday Night's Main Event के बाद निगरानी के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में रखा गया। अब एक और खबर उन्हें लेकर सामने आ रही है। Raw के एपिसोड में जो टेसिटोर और वेड बैरेट ने रोड्स की इंजरी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि मौजूदा चैंपियन को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और वो अब घर पर आराम कर रहे हैं।
WWE रिंग में कोडी रोड्स की वापसी कब होगी?
कोडी रोड्स घर पर आराम कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनकी इंजरी काफी गंभीर है। ऐसा लगता है कि WWE रिंग में उनकी वापसी को कुछ समय लगेगा। SmackDown के आगामी एपिसोड में उन्हें लेकर कोई बयान फिर से सामने आ सकता है। एक बात तय है कि उनकी राइवलरी अभी केविन ओवेंस के साथ खत्म नहीं हुई है। दोनों के बीच आगे जाकर फिर से मुकाबला देखने को मिल सकता है। कंपनी ने कुछ ना कुछ बड़ा प्लान जरूर बनाया होगा। कोडी का इतनी जल्दी केविन पीछा छोड़ने वाले नहीं हैं।