Randy Orton Injury Update: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन पर SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस द्वारा खतरनाक हमला हुआ। ओवेंस ने रैंडी पर पाइलड्राइवर लगा दिया और इसके बाद रैंडी सही तरह से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे। साफ तौर पर रैंडी की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में दर्द नज़र आ रहा था। बाद में उन्हें स्ट्रेचर से बैकस्टेज ले जाया गया और फिर WWE टीम ने उन्हें अस्पताल भेज दिया। कमेंट्री टीम ने बताया था कि जल्द ही दिग्गज की चोट के बारे में पता चल जाएगा और अब आधिकारिक रूप से जानकारी आ गई है।
WWE ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा रैंडी ऑर्टन को चोट को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि रैंडी को सर्वाइकल कॉर्ड न्यूराप्रक्सिआ नाम की चोट आई है। इसी के चलते वो अभी एक्शन से दूर रहेंगे और उनके ठीक होकर वापसी करने के समय पर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा,
पिछले SmackDown में केविन ओवेंस द्वारा खतरनाक हमले के बाद रैंडी ऑर्टन को सर्वाइकल कॉर्ड न्यूराप्रक्सिआ में समस्या आई है। उनकी वापसी का कोई भी निश्चित समय अभी तय नहीं है।
आप नीचे WWE की ऑफिशियल पोस्ट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की कब तक हो सकती है वापसी?
रैंडी ऑर्टन की वापसी का कोई समय तय नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो कुछ महीनों में वापस आ जाएंगे। उनके रिटर्न के लिए Royal Rumble 2025 सबसे अच्छा विकल्प रह सकता है। इसके द्वारा वो WrestleMania के लिए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ अपनी दुश्मनी को दोबारा शुरू कर सकते हैं।
रैंडी ऑर्टन की चोट के एंगल ने कई फैंस को चिंता में डाल दिया था। अभी के हिसाब से लग रहा है कि यह स्टोरीलाइन एंगल है। रैंडी के बाहर रहते हुए कोडी रोड्स के साथ केविन ओवेंस की दुश्मनी चल सकती है। कोडी, रैंडी के साथ अस्पताल भी गए थे और लग रहा है कि ओवेंस द्वारा हुए इस हमले से खुश नहीं होंगे। ऐसे में वो खुद को मिले धोखे और रैंडी पर हुए खतरनाक हमले का बदला केविन से लेने की पूरी कोशिश करेंगे।