#1) बुरी बात: वाइल्ड कार्ड रुल लाना
रैसलमेनिया के बाद की हाईलाइट सामान्य तौर पर सुपरस्टार शेक-अप के तौर पर जानी जाती है। इस शेक अप में दोनों ब्रांड के सुपरस्टार एक दूसरे के ब्रांड में चले जाते हैं जब तक की रोस्टर फाइनल नहीं हो जाता। लेकिन इस हफ्ते विंस मैकमैहन एक अलग ही नियम लेकर आए जिसे वाइल्ड कार्ड रूल कहा गया और इस रूल को किसी भी दर्शक ने पसंद नहीं किया।
वाइल्ड कार्ड रूल किन्हीं भी 4 सुपरस्टार रैसलर्स को स्मैकडाउन लाइव पर दिखने की अनुमति देता है और ये रूल किसी भी सप्ताह में सुपरस्टार शेक अप को खत्म करने की अनुमति भी देता है। इस रूल के आने के बाद रोस्टर उतने ख़ास नहीं रह जाएंगे जितने उन्हें होना चाहिए और सर्वाइवर सीरीज भी अब उतनी विशेष नहीं रह जाएगी।
शायद ये WWE के इतिहास के सबसे गलत फैसलों में से एक फैसला है। आशा करते हैं कि इसका मतलब ब्रांड विभाजन को खत्म करने से ना हो।