#2) अच्छी बात: मर्सी द बज़र्ड ने रैम्ब्लिन रैबिट को फायर फ्लाई फन हाउस में मार दिया
Ad
Ad
फायर फ्लाई फन हाउस ब्रे वायट का एक शानदार सैगमेंट है, जिसमें मर्सी द बजर्ड और रैम्ब्लिन रैबिट दो कैरेक्टर हैं। ये सैगमेंट पूरे एपिसोड से एक अलग एक दूसरी लाइन पर चलता है।
फायर फ्लाई फन हाउस हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन यदि इसमें गौर किया जाए तो इसमें काफी कुछ बातें छुपी होती हैं। ब्रे वायट जो कुछ भी करते हैं उसके पीछे कोई ना कोई बड़ी वजह जरूर होती है और उन्हें ये सब चीज़ें करने में महारत हांसिल है।
ये सैगमेंट पूरे शो से काफी अलग रहता है और इसे कुछ लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। इन्हें ब्रे वायट ने अब तक बना कर रखा हुआ है।
Edited by PANKAJ JOSHI