#2 बुरी: सैथ रॉलिंस और द फीन्ड शो में नजर नहीं आए
हैल इन ए सैल के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस का सामना ब्रे वायट से हुआ था। ये मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था लेकिन इसका कोई सीधा परिणाम नहीं आया। ये मुकाबला बीच में ही रोक दिया गया था जिसके बाद फैंस को काफी गुस्सा आ गया।
इससे भी बुरी चीज़ तब हुई जब रॉ में रॉलिंस और फीन्ड नजर नहीं आए। फैंस के अनुसार दोनों रेसलर्स को शो में होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि अगर ये दोनों रेसलर्स रिंग में आते तो उन्हें फैंस बू करते।
Published 08 Oct 2019, 15:13 IST