डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बैकलैश (Backlash) से पहले का आखिरी एपिसोड था लेकिन उसके बावजूद WWE ने ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच लड़ाई नहीं होने दी। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन उससे पहले ये भी समझना जरूरी है कि इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे और उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर अपने विचारों के जरिए जाहिर कर दी है।इससे पहले कि हम इस मैच के बारे में बात करें आपको बताते चलें कि शो के दौरान कई ऐसे सैगमेंट थे जिनको फैंस का उतना समर्थन नहीं मिला और उसमें वो एंटरटेनमेंट नहीं था जिसकी उम्मीद थी। इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने एमवीपी (MVP) के वीआईपी लाउंज में एंट्री की और पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पर तंज कसा लेकिन इससे पहले कि दोनों बातों को आगे बढ़ाते उसी बीच बॉबी लैश्ले रिंग में आ गए। उन्होंने रिंग में मौजूद अपने बैकलैश विरोधी पर अटैक नहीं किया जो काफी हैरान करने वाली बात है।WWE ने ऐसा क्यों किया? इससे भला WWE को क्या फायदा हो सकता है या कहीं WWE ने एक मौके को जाने दिया? इसके बारे में जानने के लिए आइए आर्टिकल में दिए गए प्वाइंट्स पर एक नजर ड़ालते हैं:WWE अपने बैकलैश मेन इवेंट को खराब नहीं करना चाहती थी#WWERaw thoughts1/2Main event was excellent. I understand people annoyed at Charlotte winning, I personally think they are building to Asuka beating her at Summerslam.Drew McIntyre was excellent as usual as I’m really looking forward to him vs Lashley at Backlash.— -_• (@WrestlingCMan) June 9, 2020WWE ने ड्रू और बॉबी के बीच मैच को काफी अच्छी तरह से बिल्ड किया है जिसमें एमवीपी एक बड़ी कड़ी हैं। उनके वीआईपी लाउंज में एंटरटेनमेंट काफी अच्छा रहा है और उसकी वजह से इस हफ्ते भी वो सैगमेंट इसी लाउंज के दौरान हुआ लेकिन WWE ने इन दो रेसलर्स को लड़ने से रोक दिया ताकि फैंस बैकलैश को देखने के लिए उत्साहित रहें। इस तरह से शो की रेटिंग्स को फायदा मिलेगा जो पिछले कुछ हफ्तों में नहीं हुआ है।