WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो का कुछ ही घंटों में आयोजन होना है। देखा जाए तो अभी तक Survivor Series को लेकर कोई बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है लेकिन इस हफ्ते के शो के जरिए इस पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरूआत होने की काफी संभावना है। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए पहले ही बैकी लिंच (Becky Lynch) vs बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है।इसके अलावा पिछले हफ्ते Raw में फेटल 4वे लैडर मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस हफ्ते के शो के दौरान वर्तमान चैंपियन बिग ई (Big E) को संबोधित करते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं लेकिन इस शो के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते के शो में नहीं होनी चाहिए।4- WWE Raw में बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर के चैंपियनशिप मैच का क्लीन तरीके से अंत नहीं होना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए पहले ही Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर के चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबे समय से फ्यूड जारी है और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई बार मैच देखने को मिल चुका है। हालांकि, पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले थे।बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए अधिकतर मैचों का क्लीन अंत नहीं हुआ था लेकिन इस हफ्ते के शो में होने जा रहे इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच का क्लीन अंत होना चाहिए। अगर बैकी इस हफ्ते के शो के दौरान बियांका ब्लेयर को क्लीन तरीके से हराती हैं तो संभव है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड पूरी तरह समाप्त हो सकता है। संभव यह भी है कि बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच को हराकर नई चैंपियन बनते हुए सभी को चौंका सकती हैं।