WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के शो का कुछ ही घंटों में आयोजन होना है। देखा जाए तो अभी तक Survivor Series को लेकर कोई बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है लेकिन इस हफ्ते के शो के जरिए इस पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरूआत होने की काफी संभावना है। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए पहले ही बैकी लिंच (Becky Lynch) vs बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है।
इसके अलावा पिछले हफ्ते Raw में फेटल 4वे लैडर मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस हफ्ते के शो के दौरान वर्तमान चैंपियन बिग ई (Big E) को संबोधित करते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं लेकिन इस शो के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते के शो में नहीं होनी चाहिए।
4- WWE Raw में बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर के चैंपियनशिप मैच का क्लीन तरीके से अंत नहीं होना
इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए पहले ही Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर के चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबे समय से फ्यूड जारी है और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई बार मैच देखने को मिल चुका है। हालांकि, पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिले थे।
बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए अधिकतर मैचों का क्लीन अंत नहीं हुआ था लेकिन इस हफ्ते के शो में होने जा रहे इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच का क्लीन अंत होना चाहिए। अगर बैकी इस हफ्ते के शो के दौरान बियांका ब्लेयर को क्लीन तरीके से हराती हैं तो संभव है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड पूरी तरह समाप्त हो सकता है। संभव यह भी है कि बियांका ब्लेयर, बैकी लिंच को हराकर नई चैंपियन बनते हुए सभी को चौंका सकती हैं।
3- WWE Raw में ऐज की वापसी नहीं होना
ऐज को इस साल हुए ड्राफ्ट में WWE Raw का हिस्सा बनाया गया था और उम्मीद थी कि पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में वो नजर आएंगे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला था लेकिन इस हफ्ते के शो के दौरान ऐज की Raw में जरूर वापसी होनी चाहिए। अगर उनकी वापसी होती है तो इससे रेड ब्रांड शो का रोमांच काफी बढ़ जाएगा।
बता दें, ऐज ने Crown Jewel में सैथ रॉलिंस को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर लिया था। सैथ रॉलिंस Raw में आने के बाद WWE चैंपियन बिग ई के साथ फ्यूड शुरू कर चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि ऐज रेड ब्रांड में वापसी के बाद किस सुपरस्टार के साथ फ्यूड शुरू करते हैं।
2- WWE Raw में फिन बैलर का हील टर्न नहीं होना
पिछले हफ्ते Raw में हुए फेटल 4वे लैडर मैच में हारने की वजह से फिन बैलर WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। इससे पहले भी बैलर को King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ बड़ी हार मिल चुकी है।
इस वजह से बैलर के कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है और ऐसा लग रहा है कि उनके कैरेक्टर में बदलाव करने का वक्त आ चुका है। फिन बैलर को NXT में हील सुपरस्टार के रूप में काफी सफलता मिली थी इसलिए इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान बैलर का हील टर्न जरूर होना चाहिए।
1- WWE Raw में सैथ रॉलिंस का बिग ई पर हमला नहीं करना
पिछले हफ्ते Raw में बिग ई के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके सैथ रॉलिंस के लिए पहले से ही इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए सैगमेंट की घोषणा की जा चुकी है। संभव है कि इस सैगमेंट के दौरान रॉलिंस, बिग ई पर तंज कस सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो बिग ई, सैथ रॉलिंस के सैगमेंट में दखल देने का फैसला कर सकते हैं। इस दौरान रॉलिंस को जरूर बिग ई पर जबरदस्त हमला करना चाहिए ताकि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच के लिए हाइप बिल्ड किया जा सके।