सुपर शो डाउन से पहले रॉ के आखिरी एपिसोड में काफी सारी चीज़ें हुई। डीन एम्ब्रोज़ का अलग ही अंदाज देखने को मिला। उनकी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को लेकर झल्लाहट देखने को मिली। द शील्ड के तीनों सदस्यों ने अलग-अलग अपने दुश्मनों के खिलाफ मैच लड़ा।शो के दौरान फैंस को लंबे समय बाद 'ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन' की जोड़ी एक साथ नजर आई। दोनों ही लैजेंड्स ने रिंग में ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स का शिकार किया।डीन एम्ब्रोज़ लड़खड़ाएWWE रॉ के एपिसोड की शुरुआत डीन एम्ब्रोज़ के साथ हुई। जहां उन्होंने पिछली बार ड्रू, जिगलर और स्ट्रोमैन द्वारा भड़काए जाने की बात पर सफाई दी। बैरन कॉर्बिन ने बाहर आकर उनके लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच की घोषणा कर दी।मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने डीन एम्ब्रोज़ की काफी पिटाई की। लेकिन एक समय स्ट्रोमैन ने डीन को उठाकर पावरस्लैम मारने की कोशिश की। डीन ने खुद को बचाया, डर्टी डीड्स मारने की कोशिश कर रहे डीन के पैर लड़खड़ा गए।Ambrose was not ready for Braun :( pic.twitter.com/FkwoQsZZa8— Phillipa :D (@SCFC_WWE) October 2, 2018