WWE रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड काफी अच्छा रहा था। इस एपिसोड में WWE ने कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया था। इसके साथ ही कुछ सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट भी किया गया था। Raw के एपिसोड में कई ऐसे पल आए जिसने सभी का ध्यान खींचा। WWE ने हाल ही में एक वीडियो डालते हुए Raw के कुछ खास पलों की जानकारी दी। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के 10 सबसे बढ़िया और खास पलों के बारे में बात करने वाले हैं।WWE Raw के 10 सबसे धमाकेदार और खास पल- Raw में शायना बैजलर ने डैना ब्रुक को पराजित कर दिया था। इस मैच के बाद बैजलर ने ब्रुक का हाथ स्टील स्टेप्स में डालकर उन्हें चोटिल करने की कोशिश की। हालांकि, डूड्रॉप ने वहां एंट्री की और ब्रुक को बचाया। बैजलर ने डूड्रॉप पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई असर नहीं हुआ।WWE@WWEHere comes @DoudropWWE to save the day!#WWERaw6:19 AM · Oct 5, 2021878165Here comes @DoudropWWE to save the day!#WWERaw https://t.co/G3tY3MoOdu- बैकस्टेज सैगमेंट में 24/7 चैंपियन रेजी से टाइटल छीनने के लिए सुपरस्टार्स ने प्लान बनाए। हालांकि, रेजी ने कई शानदार हाई-फ्लाइंग मूव्स का प्रदर्शन किया और बचकर निकल गए।- केविन ओवेंस को Raw में ड्राफ्ट किया गया था। उन्होंने रिंग में आकर प्रोमो कट करने की कोशिश की लेकिन अकीरा टोजावा वहां आए। ओवेंस ने उनपर स्टनर लगा दिया।- डेमियन प्रीस्ट ने जैफ हार्डी को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को रिटेन किया था। इस मैच के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने आकर हार्डी के साथ तस्वीर ली और उनकी तारीफ की। हालांकि, बाद में उन्होंने इस दिग्गज पर हमला करते हुए सभी को चौंकाया।- द न्यू डे ने एक धमाकेदार टैग टीम मैच में हर्ट बिजनेस के शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराया। मैच में जेवियर वुड्स का प्रदर्शन काफी अच्छा था। बाद में उन्होंने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ सेलिब्रेट किया।WWE@WWEAwwwwwww ... here it goes!@AustinCreedWins @TrueKofi@MontezFordWWE @AngeloDawkins#WWERaw7:50 AM · Oct 5, 2021810164Awwwwwww ... here it goes!@AustinCreedWins @TrueKofi@MontezFordWWE @AngeloDawkins#WWERaw https://t.co/iA2BycJf98- रैंडी ऑर्टन ने Raw में एजे स्टाइल्स पर हमला किया था। रिडल ने ओमोस को निशाना बनाया लेकिन वो सफल नहीं हुए। ओमोस ने ऑर्टन पर हमला करने की कोशिश की लेकिन वो बच गए। इसके बाद उन्होंने स्टाइल्स पर RKO लगाकर सभी को चौंकाया।- ड्रू मैकइंटायर ने डॉल्फ ज़िगलर पर क्लेमोर किक लगाकर टैग टीम मैच में जीत दर्ज की। मैच के बाद उनके साथी बिग ई ने रॉबर्ट रूड पर अपना फिनिशर लगाया।- निकी A.S.H और रिया रिप्ली ने नटालिया और टमीना को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।- गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन ने पीछे से आकर गोल्डबर्ग पर हमला किया लेकिन वो सफल नहीं हुए। दिग्गज ने दोनों की बुरी हालत कर दी।- शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर के बीच मैच हुआ था। मुकाबले के अंत में बैकी लिंच ने ब्लेयर पर हमला किया और इससे मैच DQ द्वारा खत्म हो गया। बाद में साशा बैंक्स ने पीछे से आकर बैकी पर हमला किया और उन और की बुरी हालत कर दी।