WWE: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) इस हफ्ते रॉ (Raw) के जरिए अपना इन-रिंग रिटर्न करते हुए दिखाई दिए और रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किए जाने के बाद यह उनका पहला मैच था। बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने इससे पहले 8 महीने पहले यानि नंवबर 2022 में Raw में आखिरी मैच लड़ा था। इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर ने मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ टीम बनाकर जियोवानी विंची (Giovanni Vinci) & लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) का टैग टीम मैच में सामना किया।
इस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर ने जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद अंत में जियोवानी विंची को क्लेमोर किक देकर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में अपनी टीम की हार की वजह बनने के कारण जियोवानी विंची मुश्किलों में फंस चुके हैं क्योंकि मुकाबले के बाद गुंथर & लुडविग काइजर ने जियोवानी विंची को रैंप पर अकेला छोड़ दिया था। यह देखना रोचक होगा कि जियोवानी विंची अपने साथियों को मनाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।
WWE सुपरस्टार Drew Mcintyre को SummerSlam 2023 में आईसी चैंपियन गुंथर से बदला लेने का मौका मिल सकता है
ड्रू मैकइंटायर ने WWE से ब्रेक लेने से पहले अपना आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था। इस इवेंट में आईसी चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में गुंथर ने ड्रू मैकइंटायर को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने Money in the Bank 2023 में वापसी करते हुए गुंथर के साथ दुश्मनी जारी रखी थी।
ऐसा लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर को SummerSlam 2023 में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो स्कॉटिश साइकोपैथ के पास इस मुकाबले में गुंथर को हराकर नया आईसी चैंपियन बनते हुए उनसे अपना बदला लेने का शानदार मौका होगा। अगर ड्रू मैकइंटायर इस संभावित मैच में गुंथर को हराने में कामयाब रहते हैं तो इस हार के साथ ही गुंथर की मेन रोस्टर में सिंगल्स मैचों में अनडिफिटेड स्ट्रीक का अंत हो जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।