इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ की शुरुआत अच्छी तरह से नहीं हुई थी लेकिन बीच में हमें कई अच्छी चीज़ें दिखी। ये रॉ एलिमिनेशन चैंबर से पहले की आखिरी रॉ थी और इसमें WWE ने कई दुश्मनियों का बिल्ड-अप किया था। अब लगता है कि WWE के पास आइडियाज की कमी हो गई है।इस शो की शुरुआत लिंच ने की थी। ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने उन्हें माफ़ी मांगने कहा था और ऐसा करने में ही उन्होंने पूरे 3 घंटे लगा दिए थे। इसके अलावा हमें कई खराब सैग्मेंट्स भी दिखे थे।आईये जानें इस हफ्ते हुई अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में:#1 अच्छी: द रिवाइवल को रॉ टैग टीम चैंपियन बनानाTHEY. HAVE. DONE IT!@ScottDawsonWWE & @DashWilderWWE just SHATTERED @REALBobbyRoode & @WWEGable to become the NEW #RAW #TagTeamChampions! pic.twitter.com/9h0mED1YBp— WWE (@WWE) February 12, 2019काफी लंबे समय से कंपनी के दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स को पुश नहीं मिल रहा था। द रिवाइवल ने NXT ब्रांड में काफी शानदार किया था लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद से ही दोनों रैसलर्स का करियर बेकार बन गया था।कुछ हफ्तों पहले दोनों रैसलर्स में कंपनी से जाना भी चाहा था लेकिन WWE ने ऐसा नहीं होने दिया था। WWE ने द रिवाइवल से 3 महीनों का समय माँगा था ताकि चीज़ों को सुधारा जा सके।ऐसा इस हफ्ते हुआ भी जब द रिवाइवल ने चैड गेबल और बॉबी रूड को हराकर रॉ टैग टीम चैम्पियनशिप्स अपने नाम की थी। तो क्या अब हमें बॉबी रूड का हील टर्न देखने को मिलेगा या फिर वह दोबारा एक फेस सुपरस्टार बनकर काम करने लगेंगे?अब ये भी देखना होगा कि यहाँ से द रिवाइवल का WWE करियर कैसा जाता है। दोनों शानदार काम करते हैं और अगर दोनों की बुकिंग सही की गई तो फैंस भी काफी खुश होंगे।Get WWE News in Hindi here