इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ की शुरुआत अच्छी तरह से नहीं हुई थी लेकिन बीच में हमें कई अच्छी चीज़ें दिखी। ये रॉ एलिमिनेशन चैंबर से पहले की आखिरी रॉ थी और इसमें WWE ने कई दुश्मनियों का बिल्ड-अप किया था। अब लगता है कि WWE के पास आइडियाज की कमी हो गई है।
इस शो की शुरुआत लिंच ने की थी। ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने उन्हें माफ़ी मांगने कहा था और ऐसा करने में ही उन्होंने पूरे 3 घंटे लगा दिए थे। इसके अलावा हमें कई खराब सैग्मेंट्स भी दिखे थे।
आईये जानें इस हफ्ते हुई अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में:
#1 अच्छी: द रिवाइवल को रॉ टैग टीम चैंपियन बनाना
काफी लंबे समय से कंपनी के दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स को पुश नहीं मिल रहा था। द रिवाइवल ने NXT ब्रांड में काफी शानदार किया था लेकिन मेन रोस्टर में आने के बाद से ही दोनों रैसलर्स का करियर बेकार बन गया था।
कुछ हफ्तों पहले दोनों रैसलर्स में कंपनी से जाना भी चाहा था लेकिन WWE ने ऐसा नहीं होने दिया था। WWE ने द रिवाइवल से 3 महीनों का समय माँगा था ताकि चीज़ों को सुधारा जा सके।
ऐसा इस हफ्ते हुआ भी जब द रिवाइवल ने चैड गेबल और बॉबी रूड को हराकर रॉ टैग टीम चैम्पियनशिप्स अपने नाम की थी। तो क्या अब हमें बॉबी रूड का हील टर्न देखने को मिलेगा या फिर वह दोबारा एक फेस सुपरस्टार बनकर काम करने लगेंगे?
अब ये भी देखना होगा कि यहाँ से द रिवाइवल का WWE करियर कैसा जाता है। दोनों शानदार काम करते हैं और अगर दोनों की बुकिंग सही की गई तो फैंस भी काफी खुश होंगे।
#1 बुरी: एक बेकार मैच को फिर से रीस्टार्ट किया गया था
रॉ में हमें बैरन कॉर्बिन, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर और कर्ट एंगल के बीच 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच में फेस टीम की हार हुई थी जब फिन बैलर को पिन करके हरा दिया गया था। लेकिन उनका पैर रोप पर था और इसके बाद दूसरे रैफरी ने आके इस मैच को रीस्टार्ट करवाया था।
इस बार फिन बैलर ने बॉबी लैश्ले को पिन करके जीत दर्ज की थी। ये मैच इतना खास नहीं था क्योंकि इसके लिए इतनी शानदार स्टोरी नहीं बनानी गई थी। ये मैच पहले ही काफी लंबा चल चुका था और ऐसे में इसे रीस्टार्ट करना सही नहीं था। इस मैच को सिर्फ समय निकालने के लिए करवाया गया था और शायद ज्यादातर फैंस को ये मैच पसंद नहीं आया होगा।
#2 अच्छी: केविन ओवेंस की वापसी
केविन ओवेंस अब अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते हमें WWE ने एक वीडियो दिखाया जिसमें ओवेंस ने अपनी वापसी के बारे में बात की थी। ओवेंस ने बताया कि उनकी वापसी होने में अभी एक महीने का समय लगेगा।
उन्हें ये तक नहीं पता है कि वह रॉ ब्रांड में अपनी वापसी करने वाले हैं या फिर स्मैकडाउन लाइव में, लेकिन सिर्फ एक महीने में इसका पता हमें लग जाएगा।
ऐसा लग रहा है कि ओवेंस एक फेस रैसलर के तौर पर अपनी वापसी करने वाले हैं क्योंकि इस वीडियो में वह किसी भी तरह से एक हील रैसलर नहीं लग रहे थे। शायद वह सैमी जेन के साथ नहीं बल्कि अकेले अपनी वापसी करेंगे। लेकिन क्या वह एक फेस रैसलर के तौर पर शानदार काम कर पाएंगे?
वह हमेशा से ही एक हील का काम करते हुए दिखे हैं लेकिन इसके बावजूद फैंस ने उन्हें पसंद किया है। अगर वह अब एक फेस का काम करेंगे तो शायद उन्हें फैंस की तरफ से पूरा सपोर्ट मिलेगा। अब डीन एम्ब्रोज़ भी कंपनी से जा रहे हैं और ओवेंस आकर उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं।
#2 बुरी: एक बेकार 6 मैन टैग टीम मैच
रॉ से 3 टीम्स एलिमिनेशन चैंबर में विमेंस टाइटल के लिए लड़ने वाली है। इस हफ्ते इन तीनों टीम्स के बीच एक मैच भी हुआ था।
ये काफी अजीब मैच था क्योंकि साशा बैंक्स को चोट लग गई और उन्हें मैच से जाना पड़ा और उनकी वापसी के कारण बेली को अकेले लड़ना पड़ा। मैच के दौरान बेली के अलावा किसी और ने अच्छा काम नहीं किया और इस कारण फैंस को ये मैच ज्यादा पसंद भी नहीं आया था।
इस मैच में साशा और बेली की हार हुई और अब दोनों रैसलर्स एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले इस मैच में पहले लड़ेंगे। शायद ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि दोनों अंत तक इस मैच में बने रहेंगे। अगर ऐसा होता है तो फैंस भी काफी खुश होंगे।
#3 अच्छी: रॉलिंस की वापसी
सैथ रॉलिंस पिछले हफ्ते रॉ में नहीं आए थे और इस कारण शो को काफी नुकसान भी हुआ था। हालाँकि इस हफ्ते उन्होंने अपनी वापसी की और फैंस काफी खुश हुए। रॉलिंस ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीता है और रैसलमेनिया में वह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं।
इस समय फैंस का ध्यान विमेंस डिविज़न पर ज्यादा है और इस कारण इस मैच पर फैंस का ध्यान ज्यादा नहीं जा रहा है।
इस हफ्ते हमें रॉलिंस और पॉल हेमन के बीच एक सैगमेंट देखने को मिला था जिसे फैंस ने पसंद किया। फैंस को लगा था कि रॉलिंस चोटिल हैं और इस कारण वह लड़ नहीं सकते हैं लेकिन उनकी वापसी से फैंस को इतना तो पता लग गया है कि वह कम से कम प्रोमोज देने के लिए तो आ ही सकते हैं। इस हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ भी सैथ रॉलिंस को सपोर्ट करते हुए आए थे और उन्होंने रॉलिंस को कहा कि वह द बीस्ट को हराकर ही वापस लौटे।
#3 बुरी: एक दूसरे के खिलाफ जीतना और फिर हारना
पिछले हफ्ते EC3 ने डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ जीत दर्ज की थी और इससे काफी सारे फैंस को अजीब लगा। लेकिन सभी जानते थे कि एम्ब्रोज़ रैसलमेनिया के बाद WWE को छोड़ देंगे और शायद इस वजह से ही हमें उनकी हार होते हुए दिखी है।
EC3 ने एम्ब्रोज़ को हराकर एक बड़ी जीत तो दर्ज कर ली थी लेकिन इस हफ्ते डीन ने उनके खिलाफ रोल अप के जरिये हिसाब बराबर किया। दोनों रैसलर्स ने अब एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है और इससे सिर्फ एक बात पता चलती है कि WWE इस दुश्मनी को बिगाड़ रही है। इस दुश्मनी को शानदार बनाने के लिए एक स्टोरी को दिखाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं होता है तो WWE को नुकसान ही होगा।
#4 अच्छी/बुरी: बैकी लिंच की स्टोरीलाइन
बैकी लिंच इस समय विमेंस डिविज़न की सबसे बड़ी महिला रैसलर बन चुकी हैं। फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और इस कारण WWE भी उनपर पूरा ध्यान दे रही है।
बैकी ने हाल ही में स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच पर हमला किया था और इस हफ्ते उन्होंने दोनों से माफ़ी भी मांगी थी। इसके बाद उनके सस्पेंशन को हटाया गया था लेकिन फिर विंस मैकमैहन ने आकर लिंच को 60 दिनों के लिए ससपेंड किया और शार्लेट को रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में डाल दिया था।
इस स्टोरीलाइन को फैंस पसंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लिंच बनाम राउजी का ही मैच देखना है। हालाँकि एक तरह से ये एक शानदार स्टोरी है क्योंकि रैसलमेनिया को होने में अभी भी काफी समय बचा है और लिंच को अभी भी रैसलमेनिया के मेन इवेंट में डाला जा सकता है।