रॉ का एक धमाकेदार शो देखनो को मिला। शील्ड के मेंबर की पिटाई से लेकर रैसलमेनिया के लिए बड़े एलान हुए। इस बार पूर्व चैंपियन रैसलमेनिया के शो को होस्ट करने वाला है। वहीं रोमन रेंस पर काफी घातक अटैक हुआ जबकि डीन एम्ब्रोज को मेन इवेंट में हार का सामना करना पड़ा ।
नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर-
ओपनिंग सैगमेंट में शील्ड ने दस्तक दी सभी का धन्यवाद किया और रॉलिंस को रिंग में अकेला छोड़कर एम्ब्रोज और रोमन बैकस्टेज गए। बाद में रॉलिंस ने लैसनर पर निशाना साधा।
इसी के बाद शेल्टन बेंजामिन ने रॉलिंस पर अटैक और फिर मैच एलान हुआ। हालांकि सैथ रॉलिंस ने मुकाबले को जीत लिया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
बॉबी लैश्ले ने लियो रश की मदद से फिन बैलर को इंटरकॉन्टिनेंल चैंपियनशिप को दूसरी बार जीता
रोंडा राउजी ने अपने सैगमेंट में रैसलमेनिया के मैच को लेकर बात बोली, साथ ही डैना ब्रूक वहां आईं तो रोंडा राउडी ने अटैक कर दिया।
एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे की जोड़ी ने बॉबी रुड और चैड गेबल को ढेर किया।
पूर्व विमेंस चैंपियन एलेक्सा बिल्स ने रैसलमेनिया 35 को लेकर बहुत बड़ा एलान किया। ये पहला मौका है जब एलेक्सा को इतना बड़ा काम दिया गया है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन बैकस्टेज एक चमचमाती कार के पास पहुंचे लेकिन थोड़ी देर बात उन्हें एक झटके में कार को बर्बाद कर दिया।
इलायस के सैगमेंट में नो वे होजे ने दखल दिया जिसका खामियाजा उन्हें भूगतना पड़ा।
नटालिया और नाया जैक्स का मैच होना था लेकिन बैथ फिनिक्स ने जैक्स पर अटैक किया जिसके कारण मैच रद्द हुआ।
रैसलमेनिया के मैच के लिए ट्रिपल एच और बतिस्ता का बिल्ड अप हुआ।
कर्ट एंगल ने अपने हॉम टाउन में अपोलो क्रूज को एक बेहतरीन मैच में हराया।
मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और डीन एम्ब्रोज का मुकाबला हुआ। इस मैच में पूरा एक्शन देखने को मिला। हालांकि ड्रू मैकइंटायर ने डीन को मात दी।
Edited by Ankit