एलिमिनेशऩ चैंबर पीपीवी में अभी दो हफ्तों का समय बाकी है, लेकिन उससे पहले हुए रॉ के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। एक तरफ जहां मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए आखिरी सुपरस्टार का एलान हुआ, तो दूसरी तरफ पहले से ही इस मैच में जगह बना चुके सुपरस्टार्स ने अपने आप को मजबूत दिखाने की कोशिश की। रॉ के पहले मैच में जहां जॉन सीना ने द मिज को एक अहम मैच में हराया। इस जीत के मायने इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि अब मिज को चैंबर मैच के दौरान पहले नंबर पर शुरूआत की। इसके अलावा सिंगल्स मैच में रोमन रेंस ने टैग टीम चैंपियन के वन हाफ शेमस को हराया। शो के मेन इवेंट में फिन बैलर, ब्रे वायट, मैट हार्डी, अपोलो क्रूज और सैथ रॉलिंस के बीच फैटल 5 वे मैच देखने को मिला। वैसे तो इस मैच में बैलर और रॉलिंस ने एक साथ जीत दर्ज की, लेकिन रेफरी अंत में कोेई भी फैसला नहीं ले पाए। इसके बाद कर्ट एंगल ने बाद में एलान किया कि इस साल एलिमिनेशन चैंबर मैच में 6 की जगह 7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और उन्होंने मैच में सैथ रॉलिंस और फिन बैलर दोनों को ही जोड जोड़ दिया। रॉ में एलेक्सा ब्लिस ने मिकी जेम्स के साथ टीम बनाकर मैंडी रो़ज और सोन्या डेविल का सामना किया। दो सबसे बड़े दोस्त साशा बैंक्स और बेली के बीच भी एक दमदार मैच देखने को मिला। मैच के बाद नाया जैक्स ने इन दोनों के ऊपर हमला कर दिया। इसे भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स लाइव: 12 फरवरी 2018 कर्ट एंगल ने रॉ में दो बड़े बदलाव किए। एक जेसन जॉर्डन चोट के कारण रैसलमेनिया को मिस करेंगे। इसके अलावा उन्होंने इस बात का एलान किया कि रोंडा राउजी एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी।