WWE Raw में लगेगा एक्शन का तड़का, मिलेगा पहला चैंपियन; किसका होगा डेब्यू? 

WWE Raw, Finn Balor, Damian Priest, Pentagon Jr, Dakota Kai, Lyra Valkyria,
WWE Raw में कुछ जबरदस्त चीजें होने वाली हैं (Photo: WWE.com, Pentagon Jr Instagram)

Raw Big Matches Announced (13 January 2025): पिछले हफ्ते Netflix पर WWE Raw का प्रीमियर देखने को मिला था। इस शो में कुछ जबरदस्त चीजें हुई थीं और रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक (CM Punk) जैसे बड़े सुपरस्टार्स का मैच भी देखने को मिला था। WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड को भी धमाकेदार बनाने का प्लान बना लिया है। रेड ब्रांड के लिए कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान किया गया है और शो में एक्शन का तड़का लगने वाला है। बता दें, Raw में एक बड़ा डेब्यू भी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा शो में नया चैंपियन भी क्राउन किया जाने वाला है।

WWE में शेमस और लुडविग काइजर के बीच लंबे समय से फिउड देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते Raw के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर दिया गया है। इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद है। इसके अलावा रेड ब्रांड में विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में डकोटा काई का लायरा वैल्किरिया से सामना होना है।

इस मुकाबले का विजेता पहला विमेंस आईसी चैंपियन बन जाएगा। यही नहीं, रेड ब्रांड में डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर का स्ट्रीट फाइट मैच भी होना है। साथ ही, चैड गेबल को मिस्ट्री सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ना है। ऐसा लग रहा है कि पूर्व AEW सुपरस्टार पेंटा का गेबल के मिस्ट्री प्रतिद्वंदी के रूप में डेब्यू कराया जा सकता है।

WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को आखिरकार मिलेगा अगला चैलेंजर?

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को Royal Rumble 2025 में केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। हालांकि, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को अभी तक Royal Rumble के लिए अपना प्रतिद्वंदी नहीं मिल पाया है। रिंग जनरल इस हफ्ते Raw में मौजूद रहने वाले हैं इसलिए देखना रोचक होगा कि उन्हें शो में अपना अगला चैलेंजर मिलता है या नहीं। पिछले हफ्ते Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली रिया रिप्ली भी रेड ब्रांड में मौजूद रहेंगी। इसके अलावा इस बात पर निगाहें होंगी कि Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस को हराने वाले सीएम पंक का अगला कदम क्या होने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications