#4 लार्स सुलिवन
WWE द्वारा कुछ महीने पहले ही यह घोषणा कर दी गई थी कि लार्स सुलिवन अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने वाले हैं। किंतु लार्स सुलिवन को हुई इंजरी के चलते उनके डेब्यू को पोस्पोन (रद्द) करना पड़ा। पिछले रॉ के एपिसोड में सभी को हैरान करते हुए लार्स सुलिवन ने अपना डेब्यू किया, और WWE के हॉल ऑफ फेम में शामिल कर्ट एंगल के ऊपर जोरदार तरीके से हमला कर दिया।
इस रॉ के एपिसोड में भी एक बार फिर लार्स सुलिवन देखने को मिलेंगे, WWE लार्स सुलिवन को किसी स्टोरी लाइन का हिस्सा बनाने से पूर्व, लोकल रैसलर के खिलाफ हैंडीकैप मुकाबला लड़वा सकती है।
#3 कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर
पिछले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच हुआ था। सभी लोगों का यह मानना था कि इस मुकाबले में द रिवाइवल टीम अपनी चैंपियनशिप फिर से जीत लेंगी। किंतु इसके उलट कर्ट हॉकिंस और जैक रायडर की टीम ने जीत हासिल की।
इससे एक बात तो स्पष्ट है कि WWE इन दोनों ही रैसलर को कुछ लंबे समय के लिए टैग टीम चैंपियन बने रहने देना चाहती है। आगामी मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में भी यह दोनों अपनी चैंपियनशिप बेल्ट किसी अन्य टीम के सामने डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं।