Raw में Roman Reigns के भाई को जबरदस्त स्पीयर पड़ने के बाद व्यूअरशिप में उछाल, WWE को फायदा

WWE
WWE Raw में कुछ स्टार्स ने मचाया खूब बवाल (Photo: WWE.com)

Raw Viewership Revealed: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड इस हफ्ते ठीक-ठाक रहा है। फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को मिला। Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर बिल्डअप हुआ। शो में मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रॉन्सन रीड ने तो तबाही मचा दी। हालांकि, दोनों के ऊपर बाद में भारी जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं जजमेंट डे ने एक बार फिर रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट का हाल खराब किया। खैर रेड ब्रांड के शो की व्यूअरशिप अब सामने आ गई है।

WrestleNomics की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते Raw को 1,509,000 व्यूअर्स ने देखा। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार कंपनी को फायदा हुआ है और 6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आप सभी को पता है कि रेड ब्रांड का एपिसोड तीन घंटे का होता है। पहले घंटे में शो की व्यूअरशिप 1.618 मिलियन रही। वहीं दूसरे और तीसरे घंटे में क्रमश: 1.541 और 1.367 मिलियन व्यूअरशिप थी। इन आंकड़ों को देखकर जरूर ट्रिपल एच और उनकी टीम को खुशी हुई होगी।

WWE Raw की शुरूआत इस हफ्ते दिग्गज सीएम पंक ने की। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के ऊपर जमकर हमला बोला। साथ ही साथ Bad Blood में होने वाले Hell in a Cell मैच में उन्हें हराने का दावा किया। पंक इस बार बहुत गुस्से में दिखे। जे उसो ने भी अपने सैगमेंट में कई बातें कहीं। ब्रॉन ब्रेकर के साथ अगले हफ्ते Raw में वो आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगे। इसके अलावा फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने लंबे समय बाद अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की।

WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मचाई तबाही

ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच भी मुकाबला होने वाला था लेकिन शुरू ही नहीं हो पाया। मुकाबले से पहले ही दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर टूट पड़े। स्ट्रोमैन बहुत गुस्से में दिखे और उन्होंने रीड के ऊपर तगड़ा अटैक किया। हालांकि, बीच-बीच में ब्रॉन्सन ने भी उन्हें जवाब दिया। मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया। हालांकि, बाद में जजमेंट डे ने प्रीस्ट और रिया रिप्ली का बुरा हाल कर दिया। दोनों को बचाने के लिए रोमन रेंस के भाई जे उसो आए लेकिन नाकामी मिली। ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें जबरदस्त स्पीयर देकर धराशाई कर दिया।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now