इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने की थी। शो में उनका मैच मैट हार्डी के खिलाफ था जिनपर उन्होंने पिछले हफ्ते हमला किया था। हार्डी अगले महीने WWE को छोड़ने वाले हैं और शायद रॉ में उन्होंने अपना आखिरी मैच लड़ा। कुछ समय पहले ही हार्डी ने अपनी वापसी की थी और इतनी जल्दी उन्हें टीवी से दूर कर दिया जा रहा है।
फैंस जानते हैं कि सुपर शोडाउन को होने में कुछ दिन बाकी हैं। भले ही सऊदी अरब के शो का असर रॉ या स्मैकडाउन में नहीं होता है, मगर इस वजह से रॉ का ये एपिसोड थोड़ा खाली लगने लगा था। खैर, सुपरस्टार्स ने अपनी पूरी कोशिश की ताकि इस शो को अच्छा बनाया जा सके। आइये जानें इस हफ्ते रॉ के जरिये WWE ने फैंस को इशारों-इशारों में क्या बताया:
#5 एलिमिनेशन चैंबर में बैकी लिंच के विरोधी का पता लग जायेगा
एलिमिनेशन चैंबर में बैकी लिंच की रॉ विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर को ढूंढने के लिए WWE ने एक एलिमिनेशन चैंबर मैच बुक किया है। इस मैच में शायना बैजलर, नटालिया, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, साराह लोगन और असुका होंगी। मगर फैंस जानते हैं कि इस मैच में किस रेसलर की जीत होने वाली है।
ये भी पढ़ें: दिग्गज ऐज के स्पीयर से इंजर्ड होने वाले बड़े सुपरस्टार ने Raw में वापसी कर फैंस को दिया सरप्राइज
बैजलर बनाम लिंच एक ऐसी दुश्मनी है जिसे फैंस देखना पसंद करेंगे और इस वजह से इन दोनों के बीच रेसलमेनिया में मैच होगा। अब देखना होगा कि WWE एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले इस मैच के लिए फैंस के फैन में उत्सुकता जगाने के लिए क्या करती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं