इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने की थी। शो में उनका मैच मैट हार्डी के खिलाफ था जिनपर उन्होंने पिछले हफ्ते हमला किया था। हार्डी अगले महीने WWE को छोड़ने वाले हैं और शायद रॉ में उन्होंने अपना आखिरी मैच लड़ा। कुछ समय पहले ही हार्डी ने अपनी वापसी की थी और इतनी जल्दी उन्हें टीवी से दूर कर दिया जा रहा है।
फैंस जानते हैं कि सुपर शोडाउन को होने में कुछ दिन बाकी हैं। भले ही सऊदी अरब के शो का असर रॉ या स्मैकडाउन में नहीं होता है, मगर इस वजह से रॉ का ये एपिसोड थोड़ा खाली लगने लगा था। खैर, सुपरस्टार्स ने अपनी पूरी कोशिश की ताकि इस शो को अच्छा बनाया जा सके। आइये जानें इस हफ्ते रॉ के जरिये WWE ने फैंस को इशारों-इशारों में क्या बताया:
#5 एलिमिनेशन चैंबर में बैकी लिंच के विरोधी का पता लग जायेगा
एलिमिनेशन चैंबर में बैकी लिंच की रॉ विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर को ढूंढने के लिए WWE ने एक एलिमिनेशन चैंबर मैच बुक किया है। इस मैच में शायना बैजलर, नटालिया, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, साराह लोगन और असुका होंगी। मगर फैंस जानते हैं कि इस मैच में किस रेसलर की जीत होने वाली है।
ये भी पढ़ें: दिग्गज ऐज के स्पीयर से इंजर्ड होने वाले बड़े सुपरस्टार ने Raw में वापसी कर फैंस को दिया सरप्राइज
बैजलर बनाम लिंच एक ऐसी दुश्मनी है जिसे फैंस देखना पसंद करेंगे और इस वजह से इन दोनों के बीच रेसलमेनिया में मैच होगा। अब देखना होगा कि WWE एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले इस मैच के लिए फैंस के फैन में उत्सुकता जगाने के लिए क्या करती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 रुसेव के लिए कोई प्लांस नहीं हैं
रुसेव की पत्नी लाना इस समय WWE में एक स्टार बन चुकी हैं। मगर पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। काफी समय से वह रिंग में सिर्फ हारते हुए आए हैं। जब भी रुसेव ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ा है, उन्हें हार मिली है।
इस हफ्ते रॉ में रुसेव ने हम्बर्टो कारिलो के साथ टीम-अप करते हुए बॉबी लैश्ले और एंजल गार्ज़ा के खिलाफ मैच लड़ा। इस बार गार्ज़ा ने रुसेव को पिन करते हुए जीत दर्ज की। शायद WWE के पास रुसेव के लिए कोई प्लान नहीं हैं और इससे उनके फैंस को काफी बुरा लगेगा।
#3 एजे स्टाइल्स ने अपने रेसलमेनिया मैच की ओर इशारा किया
इस हफ्ते रॉ में एजे स्टाइल्स ने अपने आप को मिस्टर रेसलमेनिया बताया। ये निकनेम शॉन माइकल्स को दिया गया था। वह अब रिटायर हो चुके हैं।
अफ़वाहों के अनुसार रेसलमेनिया में द अंडरटेकर का मैच स्टाइल्स के साथ होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि अंडरटेकर, स्टाइल्स को नए ज़माने का शॉन माइकल्स मानते हैं और इस वजह से वह इनके साथ मैच लड़ना चाहते हैं।
अब क्योंकि स्टाइल्स भी अंडरटेकर के खिलाफ मैच की ओर इशारा कर रहे हैं और इस वजह से हमें दोनों रेसलर्स के बीच मैच दिख सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये 2 सालों में द फिनम का पहला मैच होगा।
#2 ड्रू मैकइंटायर का मोमेंटम बढ़ाने के लिए WWE उन्हें जीत दिए जा रही है
इस हफ्ते रॉ में ड्रू मैकइंटायर का मैच MVP के साथ हुआ था। तुरंत रॉयल रंबल 2020 के विजेता को जीत मिल गई। इससे रेसलमेनिया से पहले उनका मोमेंटम काफी अच्छे से बढ़ रहा है।
अप्रैल में होने वाले इस शो में मैकइंटायर का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह लैसनर को हरा देंगे। मगर ऐसा करने से पहले WWE को मैकइंटायर का मोमेंटम बढ़ाना होगा। इस वजह से आने वाले हफ़्तों में वह और रेसलर्स के खिलाफ जीत दर्ज कर सकते हैं।
#1 रैंडी ऑर्टन को हीट दिलवाने के लिए WWE उनसे रेसलर्स पर जानलेवा हमला करवा रही है
रेसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन बनाम ऐज होगा। ऐज ने रॉयल रंबल में 9 सालों के बाद वापसी की। कुछ हफ़्तों पहले ऑर्टन ने ऐज पर हमला किया था और तबसे वह रिंग में नजर नहीं आए हैं। उसके बाद मैट हार्डी ने अपनी वापसी की और ऐज पर हुए हमले पर ऑर्टन से सवाल किए।
द वाइपर ने इसका जवाब उनपर हमला करते हुए दिया था। इस हफ्ते दोनों रेसलर्स के बीच मैच होने वाला था। ऑर्टन रिंग से जा रही रहे थे कि हार्डी ने स्टील चेयर उठा ली। इसके बाद ऑर्टन नहीं रुके और उन्होंने RKO दे दिया। इस सैगमेंट का अंत तब हुआ जब ऑर्टन ने स्टील चेयर से हार्डी के सर पर जोर से वार किया। इससे ऑर्टन को काफी नफरत मिल रही है। रेसलमेनिया में ऐज के खिलाफ मैच लड़ने के लिए सबसे बुरा हील बनना होगा।