#4 रुसेव के लिए कोई प्लांस नहीं हैं
रुसेव की पत्नी लाना इस समय WWE में एक स्टार बन चुकी हैं। मगर पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। काफी समय से वह रिंग में सिर्फ हारते हुए आए हैं। जब भी रुसेव ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ा है, उन्हें हार मिली है।
इस हफ्ते रॉ में रुसेव ने हम्बर्टो कारिलो के साथ टीम-अप करते हुए बॉबी लैश्ले और एंजल गार्ज़ा के खिलाफ मैच लड़ा। इस बार गार्ज़ा ने रुसेव को पिन करते हुए जीत दर्ज की। शायद WWE के पास रुसेव के लिए कोई प्लान नहीं हैं और इससे उनके फैंस को काफी बुरा लगेगा।
Edited by मयंक मेहता