#3 एजे स्टाइल्स ने अपने रेसलमेनिया मैच की ओर इशारा किया
इस हफ्ते रॉ में एजे स्टाइल्स ने अपने आप को मिस्टर रेसलमेनिया बताया। ये निकनेम शॉन माइकल्स को दिया गया था। वह अब रिटायर हो चुके हैं।
अफ़वाहों के अनुसार रेसलमेनिया में द अंडरटेकर का मैच स्टाइल्स के साथ होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि अंडरटेकर, स्टाइल्स को नए ज़माने का शॉन माइकल्स मानते हैं और इस वजह से वह इनके साथ मैच लड़ना चाहते हैं।
अब क्योंकि स्टाइल्स भी अंडरटेकर के खिलाफ मैच की ओर इशारा कर रहे हैं और इस वजह से हमें दोनों रेसलर्स के बीच मैच दिख सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये 2 सालों में द फिनम का पहला मैच होगा।
Edited by मयंक मेहता