#2 ड्रू मैकइंटायर का मोमेंटम बढ़ाने के लिए WWE उन्हें जीत दिए जा रही है
इस हफ्ते रॉ में ड्रू मैकइंटायर का मैच MVP के साथ हुआ था। तुरंत रॉयल रंबल 2020 के विजेता को जीत मिल गई। इससे रेसलमेनिया से पहले उनका मोमेंटम काफी अच्छे से बढ़ रहा है।
अप्रैल में होने वाले इस शो में मैकइंटायर का सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह लैसनर को हरा देंगे। मगर ऐसा करने से पहले WWE को मैकइंटायर का मोमेंटम बढ़ाना होगा। इस वजह से आने वाले हफ़्तों में वह और रेसलर्स के खिलाफ जीत दर्ज कर सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता